BSNL के लाखों कर्मचारियों को राहत, मिली जुलाई की सैलरी

नई दिल्‍ली

सार्वजनिक क्षेत्र की टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लि. (BSNL) ने अपने कर्मचारियों के जुलाई माह का वेतन जारी कर दिया है. दरअसल, BSNL के कर्मचारियों को महीने के आखिरी वर्किंग डे तक सैलरी मिल जाती है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका. इस बार कंपनी के कर्मचारियों को सैलरी के लिए अतिरिक्‍त 5 दिन का इंतजार करना पड़ा है. यह 6 महीने के भीतर दूसरी बार है जब बीएसएनएल के कर्मचारियों की सैलरी समय से नहीं मिली है. इससे पहले फरवरी की सैलरी 15 मार्च तक दी गई थी.

क्‍या कहा BSNL चेयरमैन ने ?

बीएसएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पी के पुरवार ने न्‍यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि कंपनी ने वेतन अपने आंतरिक संसाधनों से जारी किया है. पुरवार ने कहा कि कर्मचारियों का वेतन 5 अगस्त को जारी किया गया है. इसके तहत बैंकों को कर्मचारियों के वेतन के लिए फंड ट्रांसफर किया जा चुका है. यहां बता दें कि बीएसएनएल को मासिक वेतन के रूप में कुल 850 करोड़ रुपये का भुगतान करना पड़ता है. अभी बीएसएनएल के पास करीब 1.80 लाख कर्मचारी हैं.

समय से क्‍यों नहीं मिल रही सैलरी ?

दरअसल, सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियां महानगर टेलीफोन निगम लि. (एमटीएनएल) और बीएसएनएल लगातार घाटा उठा रही हैं. यही वजह है कि कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करने में दिक्कत आ रही है. बता दें कि बीएसएनएल का सालाना घाटा वित्त वर्ष 2017-18 में बढ़कर 7,992 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था.

इससे पहले 2016-17 में कंपनी का घाटा 4,786 करोड़ रुपये रहा. इस हिसाब से सिर्फ 1 साल में 3,206 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है.हालांकि बीते दिनों यह खबर आई थी कि सरकार बीएसएनएल को संकट से उबारने के लिए एमटीएनएल के साथ विलय पर विचार कर रही है लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं हो पाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *