BSEB Bihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट मोबाइल पर एक क्लिक में करें चेक

 

BSEB 12th Result 2020: बिहार बोर्ड ने इंटर की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। बोर्ड ने साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनो विषयों का रिजल्ट (Bihar Board Inter Result 2020) जारी कर दिया है। इस साल कॉमर्स, साइंस और आर्ट्स स्ट्रीम को मिलाकर कुल 80.44 प्रतिशत रिजल्ट रहा। वहीं, पिछले साल 79.76 प्रतिशत रिजल्ट रहा था। इस साल की खासियत है कि तीनों ही स्ट्रीम में लड़कियों ने टॉप किया है। सांइस स्ट्रीम में नेहा कुमारी ने 95.2 परसेंट के साथ टॉप किया। वहीं, कॉमर्स स्ट्रीम में कौसर फातिमा और सुधांसु नारायण चौधरी ने 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया। आर्ट्स स्ट्रीम में सक्ष्य कुमारी ने 94.80 परसेंट के साथ टॉप किया है।
 
बता दें कि 12वीं की इस साल परीक्षा में 12,04,834 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें 6,56,301 छात्र और 5,48,533 छात्राएं शामिल थीं। बता दें कि पिछले साल बोर्ड ने मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में रिजल्ट जारी कर दिया था। लेकिन इस बार देशभर में फैले कोरोना वायरस महामारी के बावजूद भी बोर्ड ने मार्च के तीसरे हफ्तें में रिजल्ट जारी कर नया रिकॉर्ड बना दिया है।

गौरतलब है कि मूल्यांकन के समय शिक्षकों ने हड़ताल कर दिया था, जिससे लग रहा था कि रिजल्ट में देरी हो सकती है, लेकिन बोर्ड ने तमाम मुश्किलों के बावजूद जल्दी रिजल्ट जारी कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *