BJP सदस्यता अभियान: मेंबर से पूछ रहे जाति, दूसरे वर्ग के लिए अदर्स (अन्य) कॉलम

भोपाल
BJP का सदस्य अभियान में मिस्ड काल करने वाले कॉलर से पार्टी उनकी जाति के बारे में जानकारी जुटा रही है। इसमें यह पूछा जा रहा है कि मेंबर बनने वाला एससी, एसटी, ओबीसी या सामान्य वर्ग में से किस कैटेगरी का है? दूसरे वर्ग के लिए अदर्स (अन्य) का कॉलम तय किया गया है। नए सदस्य बनाने वाले के लिए जिन नेताओं और विस्तारकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, उन्हें आगामी 11 अगस्त तक मेंबर बनाने के साथ पौधे रोपने के लिए भी कहा गया है। पार्टी ने कहा है कि पौधे रोपने का काम लगातार जारी रखा जाए।

बीजेपी की मेंबर शिप के लिए भराए जाने वाले फार्म में सदस्य का पता, लोकसभा, विधानसभा समेत अन्य जानकारी जुटाने का काम भी किया जा रहा है। पार्टी ने तय किया है कि सिर्फ मिस्ड काल नहीं लिया जाएगा बल्कि जो लोग पार्टी से जुड़ना चाहते हैं, वे अपने फोटो, पार्टी में शामिल होने वाले परिवार के अन्य सदस्यों की जानकारी भी आनलाइन अपलोड कर सकते हैं। इसके लिए नरेंद्रमोदी. इन/सदस्यता पर्व 2019 पर जानकारी भेजी जा सकती है। साथ ही मिस्ड काल वाले नम्बर पर मैसेज भेजने की भी सुविधा है।

मेंबरशिप शुरू करने के लिए जो अभियान चालू हुआ है, उसके पहले दिन 6 जुलाई को बीजेपी द्वारा जारी नम्बर काम नहीं कर पा रहा था। इसलिए पहले दिन खासतौर पर एमपी के लोग मिस्ड काल से मेंबर नहीं बन पाए। आज यह नम्बर काम कर रहा है और लोगों को मैसेज भी आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *