BJP में फूटा विरोध का बिगुल, 15 मंडल अध्यक्षों ने पूरी कमेटी के साथ सौंपा इस्तीफा

पटना 
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में प्रत्याशियों के नाम का ऐलान होने की सूचना मिलते ही भाजपा में बगावत के स्वर उठने लगे हैं, जिसकी शुरुआत गांधी की कर्मभूमि चम्पारण से हुई है. वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट जदयू के खाते में जाने की खबर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध का बिगुल फूंक दिया है. वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के सिकटा विधानसभा के सभी 15 मंडल अध्यक्ष ने पूरी कमेटी के साथ सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है.

नरकटियागंज में सभी मंडल के अध्यक्षों ने बीजेपी के जिलाध्यक्ष गंगा पाण्डेय को अपना त्यागपत्र सौंपते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तिफा दे दिया. कार्यकर्ताओं ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र के वर्तमान सांसद सतीश चंद्र दुबे को टिकट से वंचित कर पार्टी ने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की है. यही वजह है कि कार्यकर्ता विरोध कर रहें है. ऐसे में आने वाले लोकसभा चुनाव में इसका खामियाजा पार्टी को उठाना पड़ेगा.

पार्टी के मंडल अध्यक्षों ने सांसद सतीश चंद्र दुबे के प्रति अपना समर्पण दिखाते हुए कहा कि सांसद एक कर्मठ व युवा नेता हैं. ऐसे में पार्टी द्वारा यह सीट जदयू को दे देने से कार्यकर्ताओं का मनोबल गिर गया है और इसलिए पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता इसका विरोध कर रहें हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *