BJP का आरोप, राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से मिली 90 लाख की फंडिंग

भोपाल
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एमपी में वर्चुअल रैली को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया है। चीन के बहाने नड्डा ने कांग्रेस पर जबरदस्त वार किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि राजीव गांधी फाउंडेशन ने चाइना एंबेसी से डोनेशन के नाम पर मोटी रकम ली है।

एमपी के लोगों को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने अलगाववाद के बीजेपी बोए। पीएम मोदी ने वह कर दिखाया जो किसी ने 6 दशकों में नहीं किया। हमने धारा 370 हटाया। जम्मू-कश्मीर में अब वाल्मीकि का बेटा भी डॉक्टर, इंजीनियर बनेगा। भारत के अब 106 कानून जम्मू-कश्मीर में लग सकेंगे।

चीन के साथ रिश्तों पर जवाब दे कांग्रेस
नड्डा ने टीवी रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि राजीव गांधी फाउंडेशन को 2005-2006 में चाइनीज एंबेसी ने मोटी रकम दिया है। ये है चाइना और कांग्रेस का गुपचुप रिश्ता। उन्होंने कहा कि यह परिवार विपक्ष नहीं हो सकता है। 3 हजार यूएस डॉलर लेने वाले मुखर नहीं हो सकते हैं। ये अपने स्वार्थ के जाल में स्वंय उलझे हुए हैं। राजीव गांधी फाउंडेशन को चाइना ने जो फंडिंग की है, इस पर देश जवाब चाहता है।

2005-06 की. इसमें चीन के एम्बेसी ने डोनेट किया ऐसा साफ लिखा है. ऐसा क्यों हुआ? क्या जरूरत पड़ी? इसमें कई उद्योगपतियों,पीएसयू का भी नाम है. क्या ये काफी नहीं था कि चीन एम्बेसी से भी रिश्वत लेनी पड़ी. उन्होंने दावा किया कि चीन से फाउंडेशन को 90 लाख की फंडिंग की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *