Bihar Board Inter Result 2020 Updates: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट घोषित, 80.44% पास, ये रहा Link

 नई दिल्ली
 
Bihar Board Inter Result 2020 Live updates : बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के नतीजे http://onlinebseb.in व biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी रात्रि 10 बजे के बाद वेबसाइट पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। इस बार कॉमर्स, साइंस, आर्ट्स स्ट्रीम में कुल मिलाकर 80.44 प्रतिशत पास हुए हैं।

 

पिछले साल 79.76 प्रतिशत पास हुए थे। साइंस स्ट्रीम में नेहा कुमारी ने कुल 476 अंक (95.2 फीसदी) के टॉप किया है। कॉमर्स स्ट्रीम में कौसर फातिमा तथा सुधांशु नारायण चौधरी ने कुल 476 अंक (95.2 फीसदी) प्राप्त कर टॉप किया है। आर्ट्स में सक्ष्य कुमारी ने 474 अंक (94.80 फीसदी) प्राप्त कर टॉप किया है। ऐसे समय में जब कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अधिकांश परीक्षा बोर्ड अपनी अपनी परीक्षाएं और मूल्यांकन का कार्य स्थगित कर रहे हैं, बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। हालांकि कोरोना वायरस महामारी की स्थिति के मद्देनजर परीक्षाफल की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं किया गया। रिजल्ट इंटरनेट पर जारी किया गया। पिछले साल बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी किया गया था। लेकिन इस बार उससे भी जल्दी जारी करके बिहार बोर्ड ने अपना ही रिकॉर्ड फिर से तोड़ दिया है।
 
– परीक्षा का परिणाम वेबसाइट http://onlinebseb.in व biharboardonline.bihar.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *