BCCI ने आर्मी वेलफेयर फंड में ₹20 Cr. दान दिए

नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सराहनीय कदम उठाया है। उसने शहीदों के परिवारों की मदद के लिए आर्मी वेलफेयर फंड में 20 करोड़ रुपये दान दे दिए हैं। यह रकम आईपीएल 2019 के ओपनिंग मुकाबले से ठीक पहले शनिवार को दिए गए। यह पैसा इंडियन प्रीमियर लीग के ओपनिंग सेरिमनी का है। बता दें कि लीग का पहला मैच चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच चेन्नै में आज शाम 8 बजे खेला जाएगा। 

इसकी जानकारी बीसीसीआई ने दी। बीसीसीआई के अनुसार, 20 करोड़ रुपये में से बड़ा हिस्सा 11 करोड़ इंडियन आर्मी को दिए गए, जबकि 7 करोड़ रुपये सीआरपीएफ को। इसमें से नेवी और एयर फोर्स को एक-एक करोड़ रुपये दिए गए हैं। आईपीएल का उद्घाटन समारोह का बजट पिछले साल 15 करोड़ रुपये के करीब रहा था। बीसीसीआई ने इसे बढ़ाकर 20 करोड़ रुपये करने का फैसला किया था। 

उल्लेखनीय है कि पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे। इसके बाद सीओए ने आईपीएल के लिए भव्य उद्घाटन समारोह नहीं करने के बजाय इसकी राशि को सैन्य बलों की मदद के लिए देने का फैसला किया था। 

सीओए के चेयरमैन विनोद राय ने इस बारे में कहा, 'महासंघ के रूप में हमने महसूस किया कि नियमित रूप से होने वाला आईपीएल उद्घाटन समारोह इस बार आयोजित नहीं करना ठीक होगा। हमने ओपनिंग सेरिमनी की राशि उनको देने का फैसला किया, जो महत्वपूर्ण हैं और सभी के दिल के करीब हैं।' 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *