BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली का प्लान, दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में हो सकता है एशिया XI vs वर्ल्ड XI

नई दिल्ली    
गुजरात के अहमदाबाद में विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन रहा है। वह लगभग पूरा होने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक वह अगले साल के शुरू में पूरा हो जाएगा। बीसीसीआई की इसके उद्घाटन को बड़ी योजना बना रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्टेडियम में 1.10 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात का इशारा किया है कि अगले साल मार्च में यदि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की स्वीकृति मिल गई तो यहां एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच मैच खेला जाएगा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस बारे में एक प्रस्ताव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल को भेजा है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर तकरीबन एक लाख दर्शक बैठ सकते हैं। अब तक इस स्टेडियम में सबसे ज्यादा दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है।

वहीं, गुजरात के मोटेरा पर स्थित सरदार पटेल स्टेडियम में 1982 से अब तक 12 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं और 24 वनडे। इस पुराने स्टेडियम का पुनर्निर्माण करने के लिए गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने इसे ले लिया है। यह स्टेडियम 63 एकड़ में बन रहा है। इस पूरे प्रोजेक्ट की कीमत 700 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

इस स्टेडियम में 70 कॉरपोरेट बॉक्स होंगे, चार ड्रेसिंग रूम, एक क्लब हाउस और एक ओलंपिक साइज का स्वीमिंग पूल होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *