Apple iPhone 11 पर मिलेगा 6 हजार रुपये का डिस्काउंट

Apple iPhone की प्री-बुकिंग भारत में शुरू हो चुकी है। फोन की बिक्री 27 सितंबर से शुरू होगी। ऐपल ने आईफोन 11 सीरीज को इसी महीने लॉन्च किया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max को लॉन्च किया है। फोन की शुरुआती कीमत भारत में 64,000 रुपये है, लेकिन यहां हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप इस फोन को 58,900 रुपये में खरीद सकते हैं।

कैसे खरीदें 58,900 रुपये में आईफोन 11
ऐपल के भारत में ऑथराइज रिटेलर आईफोन 11 और ऐपल वॉच 5 पर कैशबैक दे रहे हैं। इस कैशबैक ऑफर का फायदा HDFC Bank के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदने पर मिलेगा। इसमें ग्राहकों को 6,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। ऐपल के एक ऑथोराइज रिटेलर इमैजिन की वेबसाइट के मुताबिक यह ऑफर ईएमआई और नॉन-ईएमआई ट्रांजैक्शन पर उपलब्ध है। इसके लिए शर्त यह है कि फोन आपको एचडीएफसी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदना होगा। वेबसाइट के मुताबिक आईफोन 11 को प्री-बुक करने के लिए कम से कम 5000 रुपये अडवांस देना जरूरी है।

फ्लिपकार्ट, ऐमजॉन पर भी उपलब्ध
इसके साथ ही भारत की लीडिंग ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट भी ग्रहकों को एचडीएफसी बैंक कार्ड से आईफोन 11 की खरीद पर 6000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दे रही है। इसमें फोन को प्री-बुक करने के समय ही यह डिस्काउंट मिल जाएगा जिसे बाद में यूजर के अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा। फ्ल्पिकार्ट के अलावा ऐमजॉन पर भी आईफोन 11 की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है।

 

ऐमजॉन पर भी एचडीएफसी कार्ड के जरिए इस फोन को खरीदने पर 6000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके साथ ही ऐमजॉन पर आईफोन 11 को आकर्षक एक्सचेंज ऑफर में भी खरीदा जा सकता है। ऐमजॉन पर एक्सचेंज ऑफर में आईफोन 11 पर 7,200 रुपये की छूट मिलेगी।

आईफोन 11 प्रो और 11 प्रो मैक्स पर भी छूट
आईफोन 11 के अलावा आईफोन 11 प्रो और 11 प्रो मैक्स पर भी छूट दी जा रही है। इन दोनों आईफोन्स को डिस्काउंट में लेने के लिए एचडीएफसी कार्ड से पेमेंट करना होगा। इमैजिन स्टोर आईफोन 11 और आईफोन 11 प्रो मैक्स पर 7000 रुपये की छूट दे रहा है। इस डिस्काउंट के साथ फोन खरीदने के लिए आपको पहले प्री-बुकिंग करनी होगी। डिस्काउंट के बाद इस आईफोन 11 प्रो की कीमत 99,900 रुपये से घटकर 92,200 रुपये हो गई है। वहीं, 1,09,900 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया आईफोन डिस्काउंट के बाद 1,02,900 रुपये का हो गया है। ये दोनों फोन फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन पर भी छूट के साथ उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *