न हमारा इरादा है और न ही ताकत है कि अमेरिका से ‘दुनिया के बॉस’ का तमगा छीन लें: चीन

सिंगापुर 
अमेरिका के साथ ट्रेड वॉर के लगातार गंभीर रूप अख्तियार करने के बीच चीन ने कहा कि उसकी न मंशा है और न ही उसके पास इतनी ताकत है कि वह अमरेका से 'दुनिया के बॉस' का तमगा छीन सके। हालांकि, उसने अमेरिका के साथ जारी व्यापार युद्ध से पीछे नहीं हटने की प्रतिबद्धता दोहराई है। ब्लूमबर्ग में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक चीन के रक्षा मंत्री वे फेंग ने कहा, 'चीन का ऐसा कोई इरादा नहीं है कि वह दुनिया का बॉस बन जाए और न ही उसके पास इतनी ताकत है कि वह यह दर्जा पाने कि लिए अमेरिका से लड़ सके।' चीनी रक्षा मंत्री ने यह बात रविवार को शांगरी-ला डायलॉग के दौरान कही जो क्षेत्रीय सुरक्षा के मसले पर आयोजित बड़ा सम्मेलन है। उन्होंने आगे कहा, 'अगर अमेरिका बातचीत करना चाहता है तो हम अपना दरवाजा खोलकर रखेंगे। लेकिन, अगर वह लड़ना चाहता है तो हम आखिर तक लड़ेंगे।' 

चीनी रक्षा मंत्री ने आगे कहा, 'चीन और अमेरिका के बीच जारी संघर्ष न तो दोनों देशों के नागरिकों हित में हैं और न ही विश्व बिरादरी के हित में।' सिंगापुर में आयोजित सम्मेलन में चीनी रक्षा मंत्री ने कहा कि चीन अब भी बातचीत के जरिए बढ़ते तनाव को समाधान करना चाहता है, लेकिन इसका यह कतई मतलब नहीं है कि वह डरा हुआ है। एक दिन पहले ही अमेरिकी रक्षा मंत्री पैट्रिक शैनहन ने शांगरी-ला सम्मेलन में ही कहा था कि आखिर में अमेरिका और चीन अपने मतभेदों को दूर कर लेंगे। हालांकि, उन्होंने लगे हाथ यह भी कह दिया कि चीन अपने व्यवहार से एशिया में अविश्वास के बीज बो रहा है। गौरतलब है कि अमेरिका और चीन के बीच जारी तनाव की स्थिति मई महीने में और बदतर हो गई जब अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने चीन पर समझौतों में किए गए वादों से मुकरने का आरोप लगाते हुए उसके सामानों पर टैरिफ बढ़ा दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *