लाइट दिखाने से खत्म हो जाएगी शरीर की खुजली

वैज्ञानिकों ने खुजली के उपचार का एक नायाब एवं प्रभावी तरीका ढूंढ निकाला है। खुजली होने पर अब कोई क्रीम या जैल लगाने की जरूरत नहीं होगी। वैज्ञानिकों का दावा है कि खुजली वाले हिस्से पर एक खास तरह की लाइट दिखाने से खुजली छूमंतर हो जाएगी।

उपचार की इस नई तरकीब का चूहों पर सफल परीक्षण किया जा चुका है। चूहों पर हुए प्रयोग में पाया गया कि इस उपचार के बाद खुजली में कमी देखी गई और चूहों ने खुजली वाले हिस्से को कम खरोंचा। गंभीर चर्म रोग में खुजली से राहत अस्थाई तौर पर ही मिलती है। यह नया तरीका उपचार को आसान बनाएगा। रोम स्थित यूरोपियन आण्विक जीवविज्ञान प्रयोगशाला के शोधकर्ताओं ने नए इलाज की उम्मीद में खुजली के वास्तविक कारणों पर फोकस किया, जिसके बाद यह तरकीब सामने आई।

ऐसे होगा इलाज
शोधकर्ताओं ने आईएल31-आईआर700 नाम का एक कैमिकल तैयार किया। यह कैमिकल रोशनी के प्रति संवेदनशील है और खुजली-प्रभावित कोशिकाओं को त्वचा की सतह पर बांध देता है। शोधकर्ताओं की टीम ने इस कैमिकल को चूहों की त्वचा में इंजेक्ट किया। इसके बाद कैमिकल लगी हुई त्वचा पर जैसे ही इंफ्रारेड लाइट डाली गई, खुजली वाली कोशिकाएं निष्प्रभावी हो गईं। इस प्रोजेक्ट के सकारात्मक प्रभाव जानवरों पर देखे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *