894 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, YES BANK संकट से बाजार में कोहराम

 
नई दिल्ली 

सेंसेक्स 857 अंकों की गिरावट के साथ 37,613.96 पर खुलाथोड़ी ही देर में बीएसई सेंसेक्स 1400 अंक तक टूट गयाअंत में सेंसेक्स 894 अंक टूटकर 37,576 पर बंद हुआयस बैंक का शेयर 55 फीसदी की गिरावट के साथ 16.55 पर बंद. कोरोना का प्रकोप और यस बैंक का संकट शेयर बाजार पर कहर बनकर टूटा है. शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स सुबह 857 अंकों की गिरावट के साथ 37,613.96 पर खुला. थोड़ी ही देर में सेंसेक्स 1400 अंक तक टूट गया. सुबह 11 बजे तक यस बैंक का शेयर करीब 85 फीसदी तक टूटकर 6 रुपये पर पहुंच गया.

55 फीसदी टूट गया यस बैंक

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 894 अंक टूटकर 37,576 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 327 अंक टूटकर 10,942.65 पर खुला और अंत में 289.45 अंकों की गिरावट के साथ 10,979.55 पर बंद हुआ. यस बैंक कारोबार के अंत में 55 फीसदी की गिरावट के साथ 16.55 पर बंद हुआ.

किन शेयरों में आई गिरावट

एनएसई के करीब 538 शेयरों में तेजी आई, जबकि 1875 शेयरों में गिरावट देखी गई. गिरने वाले प्रमुख शेयरों में टाटा मोटर्स, जी एंटरटेनमेंट, टाटा स्टील, एसबीआई और इंडसइंड बैंक शामिल रहे, जबकि बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में बजाज ऑटो, मारुति सुजुकी, गेल और एश‍ियन पेंट्स प्रमुख हैं.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से तो सिर्फ बजाज ऑटो, मारुति सुजुकी और एश‍ियन पेंट्स में तेजी देखने को मिली. सभी सेक्टर लाल निशान में देखे गए. निफ्टी पीएसयू में 5 फीसदी की गिरावट देखी गई.

क्या है यस बैंक का संकट

गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यस बैंक पर सख्ती बरतते हुए इससे निकासी की सीमा 50 हजार रुपये निकासी की सीमा तय की है. आरबीआई का ये आदेश अगले एक महीने के लिए है. एनएसई ने यस बैंक के फ्यूचर और ऑप्शन सौदों पर रोक लगा दी है.
 
इसकी वजह से देश भर के यस बैंक ग्राहकों में डर कायम हो गया है और गुरुवार रात कई शहरों में यस बैंक के एटीएम में ग्राहकों की कतारें देखी गईं.

हालांकि, भारतीय स्टेट बैंक के बोर्ड ने संकटग्रस्त यस बैंक में निवेश के लिए सैद्धांतिक रूप से (in principle) मंजूरी दे दी है. यानी अगर सबकुछ ठीक रहा तो आर्थिक संकट में फंसे यस बैंक में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI की हिस्‍सेदारी होगी. गुरुवार को ऐसी खबर आने के बाद यस बैंक के शेयर करीब 26 फीसदी की उछाल के साथ 37 रुपये पर पहुंच गए थे.

चीन के बाहर कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ते जाने से दुनिया भर के शेयर बाजारों में घबराहट बढ़ी है. शुक्रवार को एश‍ियाई शेयर बाजारों में गिरावट देखी गई.

टाटा मोटर्स के शेयरों में 10 फीसदी गिरावट

कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से टाटा मोटर्स की चीन की बिक्री में भारी गिरावट आई है, इसकी वजह से टाटा मोटर्स के शेयरों में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *