7 से प्री-स्टेट रायफल प्रतियोगिता

रायपुर
छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन संघ के द्वारा 7 अगस्त से दो दिवसीय रायफल प्रेक्टिस सेशन और 10 व 11 अगस्त को प्री-स्टेट लेवल के मुकाबलें खेले जाएंगे तथा 18 अगस्त को विजेता खिलाडि?ों को पुरस्कार दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता के प्रायोजक जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन संघ के संयुक्त सचिव दुर्गेश वशिष्ठ ने पत्रकारवार्ता में बताया कि 7 अगस्त से दो दिवसीय प्रेक्टिस सेशन होगा। जिसमें 10 मीटर, 25 मीटर और  50 मीटर शूटिंग स्पर्धा की तैयारी कराई जाएगी। उसके बाद 10 और 11 अगस्त को प्री स्टेट लेवल के मुकाबलें खेले जाएंगे। 13 से 17 अगस्त तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और 18 अगस्त को विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार दिए जाएंगे। स्पर्धा के मुकाबले चार श्रेणियों में होंगे। प्रतियोगिता 50 मीटर रायफल पुरुष एवं महिला, 25 मीटर पिस्टल पुरुष एवं महिला वर्ग में होगी। वहीं 55 साल से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ी वेट्ररन श्रेणी में अपना दमखम दिखाएंगे। इस श्रेणी में महिला और पुरुष दोनों भाग ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि नेशनल रायफल एसोसिएशन ने पूरे भारत को 5 जोनों में बांटा है जिसमें छत्तीसगढ़ को ईस्टन जोन में रखा गया है जिसमें बेस्टबंगाल, बिहार के अलावा दो और राज्य शामिल है और इन्हीं राज्यों के साथ 29 अगस्त से राज्य स्तरीय नेशनल निशानेबाजी प्रतियोगिता होगी। पिछले वर्ष 331 खिलाडि?ों ने भाग लिया था और इस बार कम से कम 400 से अधिक निशानेबाज इस प्रतियोगिता में शामिल होने की उम्मीद है।

प्री-स्टेट निशानेबाजी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एंटी फार्म माना कैंप प्रतियोगिता स्थल एवं फैब केयर ड्राई क्लीनर्स, गौरवपथ के सामने से ले सकते है। राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में प्रवेश इस बार आॅनलाइन के माध्यम से लेने का निर्णय आॅल इंडिया नेशनल निशानेबाजी एसोसिएशन की ओर से लिया है। निशानेबाजी प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी, ईस्ट जोन प्रतियोगिता आसनसोल तथा आॅल इंडिया जी.वी. मावलकर प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

संघ के संयुक्त सचिव दुर्गेश वशिष्ठ ने बताया कि स्कूली बच्चों को लेकर एक प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय छत्तीसगढ़ प्रदेश रायफल एसोसिएशन संघ ने लिया है जिसके लिए स्कूलों से संपर्क किया जा रहा है, सहमति मिलने पर जल्द ही प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *