66वें नेशनल अवॉर्ड में अंधाधुन बेस्ट फिल्म, आयुष्मान खुराना-विक्की कौशल बेस्ट एक्टर

 
नई दिल्ली 

66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान हो गया है. फीचर फिल्मों को 31 श्रेणियों में नेशनल अवॉर्ड दिए गए. 23 गैर फीचर और 31 फीचर फिल्म में पुरस्कार दिए गए. 66वें नेशनल अवॉर्ड्स में अंधाधुन, पद्मावत, बधाई हो, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक का बोलबाला रहा. मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट के लिए उत्तराखंड को अवॉर्ड दिया गया है.

वैसे हर साल नेशनल अवॉर्ड विनर्स का ऐलान अप्रैल में किया जाता है. लेकिन इस साल लोकसभा चुनावों के मद्देनजर इसे पोस्टपोन कर दिया गया था. देखें विनर्स की पूरी लिस्ट…

बेस्ट पॉपुलर फिल्म- बधाई हो

बेस्ट फीचर फिल्म- हेलारू (गुजराती)

बेस्ट डायरेक्शन- आदित्य धर (उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक)

बेस्ट एक्ट्रेस- कीर्ति सुरेश (महानती, तेलुगू)

बेस्ट एक्टर- आयुष्मान खुराना (अंधाधुुन), विक्की कौशल (उरी)

बेस्ट डेब्यू डायेक्टर- सुधाकर रेड्डी यकंती, फिल्म नाल (मराठी)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- सुरेखा सीकरी (बधाई हो)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *