6 माह में नाबालिग लड़कियों और महिलाओं के गायब होने के 148 मामले

पन्ना
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में बीते 6 माह में सबसे ज्यादा नाबालिग और महिलाएं गायब हुईं हैं. ऐसे में बढ़ रहे महिला अपराध से पुलिस की चिंता बढ़ गई है. जिले में अगर बीते 6 माह की बात की जाए तो यहां 148 बालिका और महिलाएं गायब हो चुकी हैं, जो आंकड़ा चौंका देने वाला है. अब सवाल यह है कि इस क्षेत्र से क्या महिलाओं की तस्करी हो रही है या इसके पीछे कोई दूसरा कारण है.

पन्ना जिले में बीते 6 माह में जो पुलिस के पास आंकड़े आए हैं, वो चौका देने वाले हैं. दरअसल, बीते जनवरी माह से लेकर जून माह तक करीब 148 महिलाएं और नाबालिग बच्चियों के गायब होने के मामले दर्ज हुए हैं. इसमें से पुलिस सिर्फ 34 ही मामलों में सफलता हासिल कर पाई है. शेष मामलों में अभी भी पुलिस को सफलता नहीं मिली है.

मामले में पन्ना एसपी मयंक अवस्थी का कहना है कि कुछ लड़कियां भागकर बाहर चली जाती हैं. कई भागकर शादी कर लेती हैं. इसलिए ये मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन फिर भी कहीं मानव तस्कर से जुड़ा मामला न हो वह भी हम ध्यान में रखकर कार्रवाई कर रहे हैं. हालांकि बच्चियों के गायब होने के मामले में सागर रेंज के डीआईजी अनिल महेश्वरी ने भी पन्ना जिले के कई ग्रामों का दौरा किया. उन्होंने हर संभव प्रयास करने की बात कही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *