6 दिनों में 335 आवारा मवेशियों को पहुंचाया गया कांजीहाउस व गोकुल नगर गौठान

रायपुर। रोका छेका अभियान के तहत  नगर निगम के द्वारा जोन क्रमांक 6 में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 7 वार्डों में अभियान चलाया और 105 आवारा मवेशियों को पकड़कर गोकुलनगर गौठन में पहुंचाया साथ ही पिछले 6 दिनों मे अब तक 10 जोनों से 335 मावेशियों को कांजीहाउस व गोठानों में भेजा गया।
जोन 6 के जोन कमिश्नर दिनेश कोसरिया ने बताया कि शहीद पंकज विक्रम, मोरेश्वर राव गदे्र, चंद्रशेखर आजाद, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, शहीद राजीव पाण्डेय, शहीद बिग्रेडियर उस्मान, महामाया मंदिर वार्ड के विभिन्न मार्गो व स्थानों, गलियों में काउकेचर वाहन एवं विशेष टीम की सहायता से 19 जून को 23, 20 जून को 21, 21 जून को 19, 24 जून को 13, 25 जून को 11 एवं 26 जून को आज 18 आवारा मवेशी सड़क से पकडकर गोकूलनगर गौठान भेजे गये है। आज संतोषी नगर चौक से भाठागांव चौक तक काउकेचर वाहन से 2 फेरे लगाकर 18 आवारा मवशियों को पकडकर गोकूल नगर गौठान में भेजने की गई।
विगत 20 जून को रायपुर नगर निगम के सभी 10 जोनो की टीमो ने 140 एवं 21 जून को सभी जोनो ने 130 आवारा मवशियों को राजधानी सीमा क्षेत्र की सड़को से काउकेचर से पकडकर कांजीहाउस एवं गौठान भेजने की कार्यवाही जोन कमिश्नरों के नेतृत्व में राज्य शासन के लोकहितैशी रोका छेका अभियान के तहत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *