5G स्मार्टफोन iQOO 3 भारत में लॉन्च

चाइनीज कंपनी वीवो के सबब्रैंड iQOO की भारत में एंट्री हो चुकी है और इस ब्रैंडिंग के साथ पहला डिवाइस iQOO 3 लॉन्च कर दिया गया है। iQOO 3 स्मार्टफोन को कंपनी ने दमदार फीचर्स के साथ उतारा है और यह Realme X50 Pro के बाद लॉन्च होने वाला भारत का दूसरा 5G स्मार्टफोन है। डिवाइस में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के अलावा सुपर AMOLED 'पोलर व्यू डिस्प्ले' दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन रियलमी और शाओमी डिवाइसेज की बड़ी रेंज को टक्कर देगा। खास बात यह है कि यह सबसे ज्यादा AnTuTu बेंचमार्क स्कोर वाला डिवाइस बना है और इसका स्कोर 610576 पॉइंट्स है।

iQOO 3 की कीमत
स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 36,990 रुपये रखी गई है, जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज 4G वेरियंट की कीमत है। दूसरे 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले 4G वेरियंट को 39,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले टॉप 5G वेरियंट की कीमत 44,990 रुपये रखी गई है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शंस टॉरनेडो ब्लैक, क्वॉन्टम सिल्वर और वॉल्केनो ऑरेंज में लॉन्च किया है। फोन की सेल 4 मार्च से शुरू होगी और इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

iQOO 3 के स्पेसिफिकेशंस
फोन में 6.44 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080X2400 पिक्सल है। डिस्प्ले 1200nits तक की ब्राइटनेस ऑफर करता है। साथ ही इसका टच रिस्पॉन्स रेट 180Hz है। इसका डिस्प्ले पंच-होल कैमरा और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। फोन में 2.84 GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर और क्वालकॉम का लेटेस्ट और सबसे पावरफुल स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है। इस स्मार्टफोन को 6 जीबी, 8 जीबी और 12 जीबी तक की रैम और 128 जीबी व 256 जीबी तक की स्टोरेज के साथ उतारा गया है। स्मार्टफोन में 4440mAh की बैटरी दी गई है और कार्बनफाइबर वीसी लिक्विड कूलिंग टेक्नॉलजी मिलती है।

वीवो के इस फोन में सबसे पावरफुल स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा भी दिया गया है। iQOO 5G फ्लैगशिप डिवाइस है जो 55W सुपरफ्लैश चार्जिंग के साथ आता है। फोन का वजन 214.5 ग्राम है और इसमें 12 जीबी तक की LPDDR 5 रैम दी गई है। ग्राफिक्स के लिए फोन में Adreno 650 GPU मिलता है, जो गेमिंग परफॉर्मेंस को बेहतर करता है। साथ ही इसमें लेटेस्ट यूएफएस 3.1 स्टोरेज मिलता है, जो 1.2Gbps तक की ट्रांसफर स्पीड देता है। गेमिंग फीचर्स की बात करें तो इस फोन के साइडफ्रेम में दो टच सेंसिटिव (मॉन्स्टर टच) बटन्स, अल्ट्रा गेम मोड और मल्टी टर्बो मोड गेमिंग के लिए दिए गए हैं।

कैमरा स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के अलावा 13 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर 20x जूम के साथ मिलता है। बाकी दोनों सेंसर मैक्रो और बुके फीचर ऑफर करते हैं। इसमें नाइट मोड, सुपर वाइड ऐंगल से लेकर मैक्रो मोड तक फटॉग्रफी के लिए दिए गए हैं। कंपनी का कहना है कि इसकी मदद से कम लाइट में भी बेहतरीन फोटो क्लिक किए जा सकेंगे। स्मार्टफोन में खास iQOO UI दिया गया है, जो यूजर एक्सपीरियंस को कहीं बेहतर बनाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *