5G कनेक्टिविटी के साथ आ सकता है Nokia 8.2

HMD Global जल्द ही अपने स्मार्टफोन नोकिया 8.1 का सक्सेसर लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। नोकिया 8.2 (Nokia 8.2) को 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया जाएगा। साथ ही यह एचएमडी ग्लोबल का पहला पॉप अप कैमरे वाला फोन भी हो सकता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 735 के साथ लॉन्च हो सकता है जो स्नैपड्रैगन 730 का सक्सेसर है।

2020 में हो सकता है लॉन्च
Nokiapoweruser की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह फोन अगले साल MWC 2020 में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस स्मार्टफोन में कंपनी रियर पैनल पर क्वॉड-कैमरा सेटअप दे सकती है।

तीन वेरियंट्स में हो सकता है लॉन्च
यह फोन 4GB RAM + 64GB स्टोरेज, 6GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के आधार पर तीन वेरियंट्स में लॉन्च किया जा सकता है।

पॉप-अप सेल्फी वाला कंपनी का पहला फोन
पिछले साल लॉन्च हुए Nokia 8.1 का अपग्रेडेड वेरियंट Nokia 8.2 पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ आना वाला यह कंपनी का पहला फोन होगा। एचएमडी ग्लोबल के मालिकाना हक वाली कंपनी पहले ही Nokia X71 में पंच होल डिजाइन ला चुकी है। टिपस्टर ईशान अग्रवाल ने ट्विटर पर कुछ डीटेल्स शेयर किए थे, जिनमें दावा किया गया है कि नोकिया 8.2 स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन ऐंड्रॉयड क्यू और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा।

 

नोकिया 6.2 हाल ही में हुआ था लॉन्च
कंपनी ने हाल ही में भारत में अपना नोकिया 6.2 स्मार्टफोन लॉन्च किया था।ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ऐमजॉन पर यह बिक्री के लिए अभी से उपलब्ध हो गया है। फोन का सबसे खास फीचर इसमें दिया गया सर्कुलर मॉड्यूल वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 SoC प्रोसेसर मिलता है। फिलहाल यह फोन 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज वेरियंट और सिरेमिक ब्लैक कलर में ही उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *