45 लाख अभावग्रस्त लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य लेकर चलें प्रदेश के कार्यकर्ताः डॉ. सहस्त्रबुद्धे

भोपाल
केंद्रीय नेतृत्व ने हमें मध्यप्रदेश के 45 लाख अभावग्रस्त लोगों तक पहुंचने के लिए 9 लाख कार्यकर्ताओं की सूची बनाने के लिये कहा है, ताकि ये कार्यकर्ता कोरोना से लड़ने के क्रम में अभावग्रस्त परिवारों तक भोजन एवं अन्य सहायता पहुंचा सकें। मध्यप्रदेश मजबूत संगठन वाला प्रदेश है और मुझे आशा है कि हर जिले में शीघ्रातिशीघ्र ऐसे कार्यकर्ताओं की सूची तैयार कर ली जाएगी। यह बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे ने शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश के कार्यकर्ताओं के साथ ऑडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान कही।

डॉ. सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व की मध्यप्रदेश से अपेक्षाएं अधिक हैं और हमें ऐसे 9 लाख कार्यकर्ताओं की सूची तैयार करना है, जो 5-5 जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचा सकें। इस तरीके से हम 45 लाख लोगों तक पहुंचकर उन्हें भोजन और सहायता उपलब्ध करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह काम हमें बिना भीड़ इकट्ठा किये करना है और इसके दौरान सोशल डिस्टेंसिंग तथा कोविड-19 से मुकाबले के लिये तय किए गए सतर्कता के मापदंडों के अनुसार करना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं की सूची जितने जल्दी हो सके तैयार करने की बात कही, ताकि अभावग्रस्त लोगों तक जल्द से जल्द सहायता पहुंचाई जा सके।

लक्ष्य हासिल करेंगे प्रदेश के कार्यकर्ताः विष्णुदत्त शर्मा
प्रदेश प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ऑडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में 56 जिले हैं और 9 लाख के हिसाब से प्रत्येक जिले में 16 हजार कार्यकर्ताओं की सूची तैयार की जाना है। उन्होंने कहा कि यह सूची तैयार की जा रही है और हम पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिये पूरी ताकत से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें 45 लाख अभावग्रस्त लोगों तक पहुंचने का जो लक्ष्य दिया गया है, हम उस टारगेट को पूरा करेंगे और लोगों को यह अहसास कराएंगे कि इस मुसीबत के समय में भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत से आपके साथ खड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *