41116 की ऐतिहासिक ऊंचाई पर खुला सेंसेक्स

मुंबई

    ऐतिहासिक ऊंचाई 41,115.75 पर खुला बीएसई सेंसेक्सएनएसई का निफ्टी 27 अंक की बढ़त के साथ 12,132 पर खुलाबैंक, फार्मा, आईटी सेक्टर में अच्छी खरीदारी देखी गई

शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है. गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 41 हजार के पार ऐतिहासिक ऊंचाई 41,115.75 पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27.30 अंक की बढ़त के साथ 12,132.10 पर खुला.

निफ्टी बैंक ने 32,000 का स्तर छू लिया है. सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स 41,054 पर कारोबार कर रहा था. बीएसई में करीब 494 शेयरों में तेजी और 245 में गिरावट देखी गई.

किन शेयरों में आई तेजी

बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में आईटीसी, यस बैंक, भारती इन्फ्राटेल, सिप्ला, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी प्रमुख रहे.  बैंक, फार्मा, आईटी सेक्टर में अच्छी खरीदारी देखी गई, जबकि मेटल और एनर्जी सेक्टर में बिकवाली का दौर रहा. रुपया गुरुवार को डॉलर के मुकाबले तीन पैसे की मजबूती के साथ 71.32 पर खुला है.

गौरतलब है कि सप्‍ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्‍स करीब 200 अंक की तेजी के साथ 41 हजार के पार 41,020.61 पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 63 अंक की बढ़त के साथ 12,100 अंक पर रहा. यह पहली बार है जब सेंसेक्‍स 41 हजार अंक के पार बंद हुआ.

बता दें कि मंगलवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स 41,120 अंक पर रहा जो सेंसेक्‍स का यह ऑल टाइम हाई है. वहीं निफ्टी ने भी अपने उच्‍चतम स्‍तर को छू लिया था.

बुधवार के कारोबार में सबसे अधिक बढ़त यस बैंक के शेयर में रही. यस बैंक के शेयर करीब 8 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. दरअसल, यस बैंक की बोर्ड मीटिंग शुक्रवार को होने वाली है. इस मीटिंग में फंड जुटाने को लेकर अहम फैसले हो सकते हैं. वहीं मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो यस बैंक रिलायंस कैपिटल के 17 लाख से अधिक शेयरों को 2.8 करोड़ रुपये में बेचने की तैयारी में है. इस खबर का असर यस बैंक के शेयर पर देखने को मिला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *