38000 के रिकॉर्ड स्तर के करीब सोने के दाम, जानें आज का रेट

 नई दिल्ली
 
विदेशों में सोने में रही जबरदस्त तेजी से दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना बुधवार को 1,060 रुपये की छलाँग लगाकर अब तक के रिकॉर्ड स्तर 37,920 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया। 

स्थानीय बाजार में पीली धातु पहली बार 37 हजार के पार पहुँची है। यह इस साल बजट के बाद से दूसरा मौका है जब यह एक दिन में एक हजार रुपये से ज्यादा चमकी है। इससे पहले छह जुलाई को इसमें 1,300 रुपये की तेजी देखी गयी थी। इसके अलावा 11 जुलाई को यह 930 रुपये और पांच अगस्त को 800 रुपये प्रति 10 ग्राम उछल गयी थी। संसद में पांच जुलाई को पेश बजट के बाद से सोना 3,750 रुपये महँगा हो चुका है। 

दिल्ली सरार्फा बाजार में चाँदी आज 650 रुपये की मजबूती के साथ दो मार्च 2017 के बाद के उच्चतम स्तर 43,670 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी। जसजस
कारोबारियों ने बताया कि स्थानीय बाजार में आज सुबह से ही भारी उथल-पुथल रही। स्थानीय मांग सुस्त बनी हुई है, लेकिन विदेशों में कीमतें बढ़ने के कारण यहां भी सोने के दाम बढ़े हैं। इसके अलावा डॉलर की तुलना में रुपये में रही गिरावट से भी पीली धातु को समर्थन मिला।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वहां सोना हाजिर 14.05 डॉलर चमककर 1,487.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,489.76 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया जो अप्रैल 2013 के बाद का उच्चतम स्तर है। मंगलवार को भी इसमें 0.7 प्रतिशत की तेजी रही थी। 
अक्टूबर का अमेरिकी सोना वायदा 14.30 डॉलर चढ़कर 1,492.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 0.32 डॉलर की बढ़त में 16.75 डॉलर प्रति औंस पर रही। 

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध गहराने से निवेशक सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु का रुख कर रहे हैं। 
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 1,060 रुपये चढ़कर 37,920 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी में 37,850 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 200 रुपये की बढ़त में 27,800 रुपये रही। 

सोने का अनुसरण करते हुये चाँदी हाजिर 650 रुपये की तेजी के साथ 43,670 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी जो 02 मार्च 2017 के बाद का उच्चतम स्तर है। चाँदी वायदा 695 रुपये की बढ़त में 42,985 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली एक-एक हजार रुपये चमककर क्रमश: 86 हजार और 87 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर रहे। 

दिल्ली सरार्फा बाजार में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :

सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 37,920 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 37,850 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 43,670 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 42,985 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 86,000 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 87,000 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 27,800 रुपये 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *