‘370 खत्‍म होने से कश्मीरी तो खुश हैं, सबसे ज्यादा दुखी तो पाकिस्तानहै-लेफ्टिनेंट जनरल राजू

श्रीनगर
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 को लगभग खत्म किए जाने के 10 महीने हो चुके हैं। संविधान के इस संशोधन के बाद जम्मू-कश्मीर के विशेष राज्य का दर्ज समाप्त हो गया। बाद में उसे दो अलग केंद्र शासित प्रदेशों में बांटा गया। भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल बी एस राजू का कहना है कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने अनुच्छेद 370 के खात्मे की कार्रवाई को काफी सहजता और सकारात्मकता से लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि इससे सबसे ज्यादा तकलीफ पाकिस्तान को हुई है।

आर्मी की 15वीं कोर के मुखिया लेफ्टिनेंट जनरल बी एस राजू ने कहा कि आर्टिकल 370 के खात्मे को कश्मीरी लोगों ने सकारात्मक रूप से लिया तभी यहां लंबे समय से शांति है। दूसरी तरफ पाकिस्तान को यह शांति बर्दाश्त नहीं हो रही है। घाटी में शांति भंग करने और माहौल गर्म रखने के लिए पाकिस्तान लगातार झूठे नैरेटिव फैला रहा है।

शोपियां में 24 घंटे में मारे गए नौ आतंकी
सोमवार को कश्मीर के अवंतिपोरा इलाके में सीआरपीएफ के आईजी, साउथ कश्मीर में बेस्ड आर्मी की विक्टर फोर्स के जीओसी मेजर जनरल सेनगुप्ता और लेफ्टिनेंट जनरल राजू मीडिया से बात कर रहे थे। पिछले 24 घंटे में शोपियां जिले में हुए दो एनकाउंटर्स में 9 आतंकियों के मारे जाने के बारे में बताते हुए लेफ्टिनेंट जनरल बी एस राजू ने कहा कि इस साल फरवरी तक कश्मीर घाटी काफी हद तक शांत रही और स्थिति सामान्य की ओर लौटने लगी थी।

उन्होंने आगे कहा, 'जनवरी-फरवरी में लोग घूमने लगे थे, स्कूल खुल गए थे और गुलमर्ग में सर्दियों का टूरिजम शुरू हो गया था। कोरोना शुरू होने से पहले हम सामान्य स्थिति की ओर बढ़ रहे थे लेकिन कोरोना के चलते हमें एक और लॉकडाउन झेलना पड़ा, जिससे लोगों की जान बची रहे।'

'कश्मीर से शांति से पाकिस्तान परेशान'
पाकिस्तान का जिक्र करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल राजू ने कहा, 'घाटी में शांति देखकर पाकिस्तान खुश नहीं है क्योंकि उसका प्लान यही है कि कैसे भी करके कश्मीर में माहौल खराब रहे। यही एकमात्र तरीका है, जिससे पाकिस्तान में उसकी सेना का महत्व बचा रहता है। घाटी में पाकिस्तान की ओर हिंसा फैलाने के दो तरीके अपनाए जा रहे हैं। पहला यह कि एलओसी पर हथियारों से हमला करने की कोशिश होती है, दूसरा यह कि पाकिस्तान इन्फॉर्मेशन के लेवल पर भी जंग लड़ने की कोशिश में है। '

लेफ्टिनेंट जनरल राजू ने लोगों से अपील की कि वे पाकिस्तान से आने वाली सूचनाओं पर ध्यान ना दें। यह बेहद जरूरी है। पाकिस्तान झूठा प्रोपोगैंडा फैलाना चाहता है। घाटी में शांति से सिर्फ पाकिस्तान ऐसा है, जिसे खुशी नहीं है। इसलिए हमें उसका मुकाबला करना है। ऐसे में पाकिस्तान के नैरेटिव के खिलाफ पूरे देश को लड़ना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *