27 फरवरी को कलेक्टर-कमिश्नर-पीएस संग CM कमलनाथ करेंगे बैठक

भोपाल
लोकसभा चुनाव के  पहले प्रशासनिक जमावट करने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ 27 फरवरी को प्रदेश के सभी कलेक्टरों और संभागायुक्तों की बैठक लेंगे। इसमें किसानों की कर्जमाफी, बिजली बिल के साथ कानून व्यवस्था के मुद्दे पर खास तौर पर अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे। इसके लिए सभी कलेक्टरों से रिपोर्ट के साथ बैठक में आने के लिए कहा गया है। चुनाव आचार संहिता लागू होने के पहले होने वाली इस बैठक में सरकार की प्राथमिकताओं से भी सीएम नाथ अफसरों को अवगत कराएंगे। 

मुख्यमंत्री कमल नाथ 27 फरवरी को भोपाल में वल्लभ भवन-2 की पांचवीं मंजिल स्थित सभागार में कमिश्नर्स-कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसमें कमिश्नर्स और कलेक्टर्स के साथ ही संबंधित विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव और पुलिस महानिदेशक को उपस्थित रहने को कहा गया है। कॉन्फ्रेंस में जय किसान फसल ऋण माफी योजना, ग्रीष्म ऋतु में पेयजल प्रबंध, प्रोजेक्ट गौ-शाला, स्व-रोजगार योजनाओं की समीक्षा, राजस्व प्रकरणों की समीक्षा, बिजली बिलों के दुरस्त करने, कानून-व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं और आगामी बोर्ड परीक्षाओं जैसी प्राथमिकताओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *