27वीं राष्ट्रीय मास्टर्स टेबल टेनिस प्रतियोगिता 17 से

रायपुर
भारतीय टेबल टेनिस महासंघ की भारतीय वेटरन्स टेबल टेनिस समिति के तत्वावधान में हरियाणा टेबल टेनिस संघ द्वारा सोनीपत  में 17 से 23 दिसंबर तक 27वीं राष्ट्रीय मास्टर्स टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। उक्त प्रतियोगिता हेतु छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष शरद शुक्ला द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के मास्टर्स टीम की घोषणा की गयी।

छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव विनय बैसवाड़े ने बताया कि  छत्तीसगढ़ राज्य के मास्टर्स टीम को छत्तीसगढ़ बिल्डर्स संघ के अध्यक्ष के.सी. राव के सौजन्य से ट्रेक सुट का वितरण किया गया तथा टीम को सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया द्वारा प्रायोजित टी शर्ट्स का वितरण रीजनल मैनेजर सुश्री पी. शर्मा  द्वारा किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़  टेबल टेनिस संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशोर जादवानी, सचिव विनय बैसवाड़े, कोषाध्यक्ष हरजीत हुरा, छत्तीसगढ़ वेटरन टेबल टेनिस समिति के चेयरमेन प्रदीप जनवदे उपस्थित थे तथा सभी पदाधिकारियो ने टीम को शुभकामनाए दी एवं अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जतायी। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ मास्टर्स टीम रविवार को रवाना हुई। टीम के कोच  विमल नायर (रायपुर) एवं मेनेजर अरविंद कुमार शर्मा (रायपुर महानगर) है।

टीम इस प्रकार है – पुरुष (आयु वर्ग 40), राजेश अग्रवाल- कप्तान (रायपुर), रितेश मल्होत्रा (रायपुर), राशीद मोहम्मद अन्सारी (रायपुर)। पुरुष (आयु वर्ग 50)  गिरिराज बागड़ी- कप्तान (रायपुर), सुरेश शादीजा (रायपुर), अरविंद कुमार शर्मा (रायपुर महानगर), हरीश पाण्डे (रायपुर)। पुरुष (आयु वर्ग 50) – विमल नायर (रायपुर), अरुण बावरिया-कप्तान (रायपुर), एस.व्ही पेंढारकर (रायपुर महानगर)। लोकेन्द्र सिंह साहू (दुर्ग)। पुरुष (आयु वर्ग 60) के. रविशंकर  (बिलासपुर),  प्रदीप कुमार जोशी (रायपुर), तरूण राठौड़ (रायपुर)। पुरुष (आयु वर्ग 65) खडग बहादुर सिंह- कप्तान (रायपुर), प्रदीप जनवदे (रायपुर), मलय चक्रवर्ती (बिलासपुर)। पुरुष (आयु वर्ग 70) डॉ. भरत अग्रवाल – कप्तान (रायपुर), शिव कुमार तिवारी (बिलासपुर)। महिला वर्ग सुश्री रेणुका सुब्बा (रायपुर), सुश्री इरा पंत (रायपुर), सुश्री सरबरी मोइत्रा (बिलासपुर),  सुश्री सुमन चतुवेर्दी (बिलासपुर)।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *