26 मार्च को लॉन्च होंगे हुवावे P40 सीरीज के स्मार्टफोन्स

चीन की दिग्गज टेक कंपनी Huawei 26 मार्च को P40 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज के तहत कंपनी तीन स्मार्टफोन- P40, P40 Pro और P40 प्रीमियम एडिशन लॉन्च करेगी। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि P40 सीरीज का लॉन्च इवेंट पेरिस में होगा। लॉन्च डेट को कन्फर्म करने के साथ कंपनी ने टीजर जारी कर फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी दे दी है।
कंपनी की मानें तो P40 सीरीज से स्मार्टफोन्स धांसू कैमरा सेटअप के साथ आएंगे। फोन के रियर में बड़ा कैमरा बंप दिया जा सकता है, जिसमें 5 कैमरे मौजूद होंगे। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि P40 ड्यूल फ्रंट कैमरा सेटअप से लैस होंगे।

होंगे ये कैमरा स्पेसिफिकेशन्स
हाल में आई एक लीक में फोन के सभी खास स्पेसिफिकेशन्स का पता चल गया है। बताया जा रहा है कि इन फोन्स में 52 MP का सोनी IMX700 Hexadeca Bayer RYYB लेंस, 40 मेगापिक्सल का सोनी IMX650 अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 3x ऑप्टिकल जूम वाला टेलिफोटो लेंस, 10x ऑप्टिकल जूम के साथ ड्यूल प्रिज्म पेरिस्कोप जूम लेंस और एक टाइम-ऑफ-फ्लाइट सेंसर दिया जा सकता है। बताया जा रहा है कि फोन का मेन सेंसर सोनी के कस्टम डिजाइन वाला होगा जिसमें 16-इन-1 टेक्नॉलजी देखने को मिलेगी।

सैमसंग गैलेक्सी S20 अल्ट्रा को टक्कर
लीक में आगे कहा गया था कि P40 प्रो में 6.7 इंच का AMOLED स्क्रीन दी गई है जो चारों तरफ से कर्व्ड है। 12जीबी तक के रैम के साथ आने वाले इस फोन में Kirin 990 5G चिपसेट दिया गया है। अफवाहों की मानें तो हुवावे P40 प्रो स्मार्टफोन पिछले दिनों लॉन्च हुए Samsung S20 अल्ट्रा को टक्कर देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *