24 हजार अस्थमा रोगियों को नि:शुल्क औषधि वितरित

भोपाल

जनसम्पर्क मंत्री  पी.सी. शर्मा ने अयोध्या नगर दशहरा मैदान में आयोजित शिविर में श्वांस, दमा और भोपाल गैस त्रासदी के फलस्वरूप हुए अस्थमा के लगभग 24 हजार मरीजों को नि:शुल्क औषधि वितरित की। शिविर शरद पूर्णिमा की रात  अखंड आयुर्वेद भवन महोबा के तत्वावधान में आयोजित किया गया। प्रसिद्ध नाड़ी वैद्य पं. चन्द्रशेखर तिवारी ने मरीजों का नाड़ी परीक्षण कर औषधि की मात्रा निर्धारित की। वैद्य मती प्रियंका तिवारी ने महिलाओं का नाड़ी परीक्षण किया।

मंत्री  शर्मा ने इस अभिनव आयोजन की सराहना करते हुए शिविर की सफलता की कामना की। चन्द्रशेखर वैद्य ने बताया कि अब तक 10 लाख से अधिक मरीज इन शिविरों से लाभ उठा चुके हैं। शिविर में रोगियों को केले के पत्ते पर गाय के दूध से बनी खीर में निर्दिष्ट मात्रा में औषधि मिलाकर विशेष मुहूर्त में सेवन कराई जाती है। इस वर्ष यह मुहूर्त प्रात:काल 4 बजकर 18 मिनट पर था। उन्होंने देशभर से हजारों की संख्या में उपस्थित मरीजों और उनके परिजनों को हर प्रकार के नशा संबंधी व्यसन, धूम्रपान, गुटका आदि का त्याग करने और पर्यावरण प्रदूषण से बचने के लिये पंच पल्लव यानि पीपल, नीम, आँवला, जामुन और पलाश जैसे वृक्षारोपण का भी संकल्प दिलाया।

शिविर में पार्षद  योगेन्द्र चौहान 'गुड्डू',  गिरीश शर्मा, नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष  कैलाश मिश्रा, समाज-सेवी  आनंद तारण, पं. गोविन्द व्यास, वरिष्ठ पत्रकार सर्व हरिमोहन गुप्त, मृगेन्द्र सिंह, अक्षत शर्मा, सेवानिवृत्त जनसम्पर्क अधिकारी  प्रकाश साकल्ले, एवरेस्ट फतह करने वाली तामिया की पर्वतारोही भावना डेहरिया, वरिष्ठ साहित्यकार  अशोक धामेनिया, डॉ. विशाल शिवहरे आदि उपस्थित थे। शिविर का संचालन वैद्य  नितिन तिवारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *