200 करोड़ी क्लब में शामिल हो सकती है उरी, मणिकर्णिका भी हिट!

मुंबई
विक्की कौशल व यामी गौतम के अभिनय से सजी फिल्म उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक 11 जनवरी को रिलीज हुई थी। यह असली घटना पर आधारित है। सितंबर 2016 को भारतीय सेना ने एलओसी क्रॉस करके पाकिस्तान की सरजमीं पर उसी उरी अटैक का बदला लिया, जिसमें भारतीय सेना के कई जवान शहीद हुए थे। डायरेक्टर आदित्य धर की इस फिल्म को खूब वाहवाही मिल रही है। फिल्म 200 करोड़ के बिजनेस की ओर बढ़ रही है।

इसने अब तक 148 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमा थिएटरों में भीड़ उमड़ पड़ी। बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म चार से पांच सप्ताह तक ऐसी ही चलती रही तो यह फिल्म 200 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी। इसे 50 करोड़ से कम की लागत में बनाया और रिलीज किया गया है। 

दूसरी ओर, शुक्रवार (25 जनवरी) को पर्दे पर आई कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका : दी क्वीन ऑफ झांसी को भी बढिय़ा रिस्पोंस मिल रहा है। दूसरे दिन 17.75-18 करोड़ की कमाई के साथ दो दिन की कुल कमाई का आंकड़ा 25.50 करोड़ के करीब पहुंच चुका है। कमाई में दूसरे दिन की वृद्धि 125 से 130 प्रतिशत है। इसके बाद रविवार का दिन फिल्म की कमाई में बढ़ोत्तरी होने में काफी निर्णायक साबित होगा। फिल्म ने पहले दिन 7.50 करोड़ रुपए की कमाई की थी। उल्लेखनीय है कि कंगना अपने दम पर पहले भी कुछ हिट फिल्में दे चुकी हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *