20 दिन में करवा लें केवाईसी नहीं तो BOB के खाताधारकों का अकाउंट फ्रीज

नई दिल्ली
आप बैंक आफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) के ग्राहक हैं और आपने इस साल अभी तक केवाईसी (KYC) नहीं करवाया है तो संभल जाएं। बैंक ने कहा है कि अगले 20 दिनों के अंदर जो ग्राहक अपना केवाईसी नहीं करवाएंगे, उनका अकाउंट फ्रीज कर दिया जाएगा। अकाउंट फ्रीज होने का मतलब है कि आप अपने खाते से न तो पैसा निकाल पाएंगे और न ही कुछ और ट्रांजेक्शन (Tranjection) कर पाएंगे।

सभी ग्राहकों को भेज दिया है संदेश
बीओबी (BOB) के एक अधिकारी का कहना है कि बैंंक की तरफ से भी ग्राहकों को संदेश भेज दिया गया है। उनसे कहा गया है कि अगले 20 दिनों के अंदर अपने खाते के लिए केवाईसी डॉक्युमेंट के साथ ही पैन नंबर (PAN), पैन नंबर नहीं होने पर फार्म 60 भर कर जमा करें। साथ ही खाताधारी को अपने जन्म तिथि (Date of Birth) की जानकारी देना भी अनिवार्य किया गया है।

इस तारीख से हो सकता है खाता फ्रीज
बैंक का कहना है कि बैंकिंग क्षेत्र के नियामक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देशों के अनुसार वह अपने ग्राहकों से केवाईसी डिटेल अपडेट करने को कह रहे हैं। उनके जो ग्राहक निर्धारित अवधि में केवाईसी डिटेल देने में असफल रहेंगे, उनका खाता 1 जुलाई 2020 से फ्रीज किया जा सकता है।

केवाईसी में कौन सा डॉक्युमेंट चलेगा
केवाईसी करवाने के लिए ग्राहकों को अपने बैंक की शाखा में वोटर आईडी (Voter Id), आधार कार्ड (Aadhaar) या आधार संख्या वाली चिट्ठी, मनरेगा कार्ड (MNREGA), पासपोर्ट (Passport), नेशनल पोपुलेशन रजिस्टर (NPR) की चिट्ठी आदि की फोटो कॉपी जमा कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *