2 मैच, 2 जीत: WC में रोहित के बाद जागा टीम इंडिया का गब्बर

लंदन
वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले टीम इंडिया को अपने ओपनर्स रोहित शर्मा और शिखर धवन की फॉर्म को लेकर चिंता थी। मौजूदा दौर में यह ओपनिंग जोड़ी बल्लेबाज दुनिया की बेस्ट जोड़ियों में शुमार है लेकिन दोनों ही बल्लेबाजों का फॉर्म पिछले कुछ समय से खराब था। हालांकि वर्ल्ड कप की शुरुआत से ही दोनों बल्लेबाज अपनी उसी लय में लौट आए हैं, जिसके लिए वे जाने जाते हैं। हर किसी को पता है कि अगर वर्ल्ड कप के इस मिशन में टीम इंडिया को कामयाब होना है तो भारतीय टॉप ऑर्डर का आग उगलना कितना जरूरी है। और हो भी क्यों नहीं, आखिरकार पिछले 5 सालों (रविवार को खेला गया ओवल का मैच भी शामिल) में पूरी भारतीय टीम ने जितने भी रन बनाए हैं इनमें से आधे रन शर्मा, धवन और विराट की तिकड़ी ने मिलकर बनाए हैं।

अब टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर सिर्फ रन ही नहीं बना रहा है बल्कि अपने चिर-परिचत अंदाज में टीम के लिए मजूबत आधार खड़ा कर रहा है। और इससे भारतीय टीम के वर्ल्ड कप मिशन में आगे जाने की संभावनाओं को पुरजोर बल मिल रहा है। सबसे पहले रोहित शर्मा टूर्नमेंट में भारत के पहले ही मैच में दहाड़े। रोहित ने साउथहैम्पटन के मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुश्किल भरी पिच पर नाबाद 122 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। यह ऐसी पारी थी, जो उनके स्वभाव के विपरीत थी। यहां जुनून नहीं बल्कि धैर्य, क्षमता और मैच की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर बल्ला चलाना था।

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में बने ये रेकॉर्ड्स

    भारत: 352/5: वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया गया बड़ा स्कोर
    127/1: वर्ल्ड कप में AUS के खिलाफ रोहित-शिखर की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए बनाई सबसे बड़ी साझेदारी

    दुनिया की सबसे खतरनाक जोड़ी: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित-धवन की जोड़ी दुनिया की सबसे खतरनाक जोड़ी में शुमार (60.6 के औसत से मिलकर बनाए 1273 रन)

    पीछे छूटी वेस्ट इंडीज: वेस्ट इंडीज के गोर्डन ग्रीनिज और डेस्मंड हेन्स (39.7 के औसत से 1152 रन) को जोड़ी को छोड़ा पीछे

    धवन का 17वां ODI शतक: अपना दूसरा वर्ल्ड कप खेल रहे गब्बर का यह तीसरा वर्ल्ड कप शतक और कुल 17वां वनडे शतक है

    इंग्लैंड में दूसरे विदेशी बल्लेबाज धवन: इंग्लैंड में 4 शतक ठोकने वाले धवन, सर विवियन रिचर्ड्स के बाद सिर्फ दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं

    सचिन-गांगुली के बाद शिखर: ICC वनडे टूर्नमेंट्स में शिखर धवन के नाम अब 6 शतक हैं। इतने ही शतक रिकी पॉन्टिग (AUS) और कुमार संगाकारा (SL) के नाम हैं, जबकि ज्यादा शतक (7 शतक) भारत के सचिन तेंडुलकर और सौरभ गांगुली के नाम हैं।

    ओवल में पहले भारतीय: ओवल के मैदान पर 3 शतक जमाने वाले इकलौते भारतीय

    WC में सबसे ज्यादा शतक भारत के नाम: सभी वर्ल्ड कप में मिलाकर भारत की ओर से अब तक कुल 27 शतक जमाए गए हैं। यह दुनिया में किसी भी टीम की ओर से सबसे ज्यादा हैं।

    किसी भी टीम के खिलाफ सबसे तेज 2000 रन: रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 37 पारियों में अपने 2000 रन पूरे किए। यह किसी भी टीम के खिलाफ सबसे तेज 2000 रन हैं। इससे पहले यह रेकॉर्ड भारत के ही सचिन तेंडुलकर के नाम था, जिन्होंने 40 पारियों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही यह रेकॉर्ड बनाया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *