18 दिसंबर तक के लिए 25 ट्रेनें कैंसिल और प्रभावित

रायपुर
 एक बार फिर से बिलासपुर के आगे ब्रजराजनगर, लजकुरा एवं बेलपहार स्टेशनों के यार्ड का आधुनिकीकरण और तीसरी-चौथी लाइन को यार्ड से जोड़ने के लिए बड़ी संख्या में ट्रेनों काे रद्द किया जाएगा। इसके चलते 18 दिसंबर तक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इसमें रायपुर से गुजरने वाली भी कई ट्रेनें शामिल हैं। इससे पहले बिलासपुर-अनूपपुर रेल रूट पर 31 दिसंबर तक ट्रेनों का ब्लॉक लिया गया है। कुल मिलाकर इस महीने यात्रियों को जो परेशानी हुई है, पूरे दिसंबर तक इसे झेलने की मजबूरी रहेगी। रेलवे बोर्ड से सभी जोन व मंडलों को इंफ्रास्ट्रक्चर को तेजी से पूरा करने का टारगेट दिया गया है।

पुरी-इंदौर हफसफर भी 27 नवंबर, 4, 11, 18 दिसंबर को रद्द रहेगी

    टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर 18 दिसंबर और बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर 19 दिसंबर तक नहीं चलेगी। 2019 तक कुल 29 दिनों तक झारसुगडा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी। रायगढ़-संबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस 20 दिसंबर और विपरीत दिशा की यह ट्रेन 21 दिसंबर तक रद्द रहेगी। रायगढ़-बिलासपुर मेमू दोनों ही रूटों पर 19 दिसंबर तक नहीं चलेगी। टाटानगर-एलटीटी अंत्योदय एक्सप्रेस 15 दिसंबर और लौटने वाली ट्रेन 17 दिसंबर तक कैंसिल रहेगी। इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस 26 नवंबर के बाद 03, 10 एवं 17 दिसंबर को चार दिनों तक नहीं चलेगी।

    नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस 02, 09 एवं 16 दिसंबर को कैंसिल रहेगी। विपरीत दिशा की यह ट्रेन 04, 11 एवं 18 दिसंबर को रद्द रहेगी। झारसुगुड़ा-गोंदिया और टाटा-इतवारी पैसेंजर 21 नवंबर से 19 दिसंबर तक क्रमश: झारसुगडा-बिलासपुर और झारसुगुड़ा-इतवारी के बीच रद्द रहेगी। इसी तरह इतवारी-टाटानगर पैसेंजर इतवारी-झारसुगुड़ा के बीच 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक नहीं चलेगी। टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर 21 नवंबर से 19 दिसंबर तक टिटलागढ़-रायपुर के बीच रद्द रहेगी।

    डायवर्ट रूट से चलेंगी एक्सप्रेस ट्रेनें  

    18 दिसंबर तक दोनों रूट की पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस डायवर्ट रूट झारसुगुड़ा-टिटलागढ़-रायपुर-उसलापुर होकर चलेगी। 21 एवं 28 नवंबर तथा 05 एवं 12 दिसंबर को दोनों रूट की हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुड़ा रूट से जाएगी। 23, 26 एवं 30 नवंबर तथा 03, 07, 10, 14 एवं 17 दिसंबर को 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होकर चलेगी। 24 नवंबर तथा 01, 08 एवं 15 दिसंबर को सिकंदराबाद-बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस भी उक्त रूट से रवाना होगी। 16 दिसंबर को भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस 2 घंटा और हावड़ा-मुंबई डेढ़ घंटे की देरी से रवाना होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *