17 जून से नहीं खुलेंगे स्कूल अफवाहों से सतर्क रहे

पटना
बिहार में भगवान के मंदिर के कपाट 8 जून से खुल जाएंगे। इसी बीच ये अफवाह उड़ गई कि 17 जून से शिक्षा के मंदिर यानि स्कूल भी खुल जाएंगे। लोग लगातार एक दूसरे से इसके बारे में जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि ऐसा है ही नहीं।

17 जून से नहीं खुलेंगे स्कूल
अनलॉक 1 के दौरान एक अफवाह फैल गई कि 17 जून से बिहार के स्कूल खुल जाएंगे। पटना जिलाधिकारी कुमार रवि से मिली जानकारी के मुताबिक 17 जून से राजधानी का कोई भी स्कूल नहीं खुलने जा रहा। आपको ये भी बता दें कि पटना ही नहीं बल्कि राज्य का कोई भी स्कूल 17 जून से नहीं खुलने जा रहा है। वैसे भी अनलॉक 1 के नियमों में ये नियम भी तय है कि स्कूलों को खोलने का फैसला जुलाई महीने में होगा न कि जून के महीने में।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट
पटना के मशहूर शिक्षाविद और एक्सपर्ट डॉक्टर संजय कुमार के मुताबिक वर्तमान हालात में इतनी जल्दी स्कूल खोलना ठीक होगा भी नहीं। संजय कुमार के मुताबिक स्कूल में बच्चों के आने के बाद असेंबली और क्लासेज के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना एक बड़ी चुनौती होगी। वहीं स्कूल को सेनेटाइज करते रहना भी जरूरी होगा। इसके लिए सरकार को खासतौर पर अलग-अलग निजी स्कूल प्रबंधनो से बात करके गाइडलाइन बनानी होगी। संजय कुमार का कहना है कि कोरोना काल में बिहार ने बहुत ही बेहतर तरीके से लोगों को संभाल लिया है। इसलिए स्कूलों के मामले में भी सरकार एतिहात ही बरतेगी।

कंटेनमेंट जोन में अभी भी लॉकडाउन
कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक लॉकडाउन लागू रहेगा। कंटेनमेंट जोन में सिर्फ जरूरी सेवाओं की ही इजाजत होगी। इस बात का खास ध्यान रखा जाएगा कि कंटेनमेंट जोन में लोगों का मूवमेंट ना हो। कंटेनमेंट जोन में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, घर-घर का सर्विलांस होगा। राज्यों की तरफ से कंटेनमेंट जोन के बाहर बफर जोन तय किए जा सकते हैं, जहां नए मामले आने की अधिक संभावना हो। इन बफर जोन में जिला प्रशासन अपने विवेकानुसार पाबंदियां लगा सकता है।

राज्य सरकारों के पास अधिक ताकत
अब राज्य सरकारों को अधिक ताकत दी गई है। राज्य सरकारें ही तय करेंगी कि कैसे राज्यों में बसें और मेट्रो सेवाएं शुरू होंगी। केंद्र सरकार ने तो प्रतिबंध हटा लिया है, लेकिन राज्य सरकार अपने स्तर पर पाबंदियां लगा सकती हैं। जैसे कि मध्य प्रदेश ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वहां पर लॉकडाउन 15 जून तक लागू रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *