17 गायों की मौत का मामला, सीएम कमलनाथ के निष्पक्ष जांच के आदेश

डबरा
ग्वालियर जिले के डबरा स्थित समुदन गांव के एक सरकारी स्कूल में कमरे में बंद होकर भूख और दम घुटने से हुई 17 गायों की मौत का मामला अब सीएम हाउस में भी गर्म हो गया है। मामले को गंभीरता से लेत् हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी निष्पक्ष जांच के आदेश दे दिए हैं। इससे पहले पशुपालन मंत्री लाखन सिंह ने भी इसपर कड़ कार्रवाई की बात कही है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट के ज़रिये गायों की इस तरह मौत को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि, 'घटना की निष्पक्ष जांच के निर्देश जारी किये जा चुके हैं। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसपर कड़ी कार्राई की जाएगी।' सीएम ने कहा कि, 'हम गौमाता की रक्षा व संवर्धन के लिये निरंतर प्रयासरत व वचनबद्ध हैं। ऐसी घटनाओं को कतई बरदाश्त नहीं किया जाएगा।'

मंत्री भी दे चुके हैं कार्रवाई के निर्देश

बता दें कि, इससे पहले कमलनाथ सरकार के पशुपालन मंत्री लाखन सिंह ने भी मीडिया बातचीत में कहा था कि, 'यह मामला उनकी जानकारी में आने के बाद उन्होंने तत्काल ग्वालियर जिला प्रशासन से मामले की जांच कर दोषियों का पता लगाने के निर्देश जारी कर दिये हैं। मंत्री ने कहा था कि, घटना बेहद दुखद है, कार्रवाई के आधार पर सुनिश्चित किया जाएगा कि, दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो।

इस तरह हुआ मामला उजागर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामले का खुलासा उस समय हुआ जब गांव के गौसवकों और हिंदू संगठनों को जानकारी मिली कि, गांव के सरकारी स्कूल में एक दर्जन से ज्यादा गायों की मौत हो गई है, जिसे छुपाने के लिए कुछ अज्ञात लोग उन्हें स्कूल परिसर में ही दफना रहे हैं। सभी लोग मिलकर जैसे ही स्कूल परिसर में पहुंचे तो कुछ लोग जेसीबी से गड्ढा खोदकर गायों को दफनाने जा रहे थे, लेकिन भीड़ को अपनी आते देख सभी अज्ञात जेसीबी छोड़कर वहां से भाग निकले। इसके बाद हिन्दू संगठन और गौसेवकों ने इलाके में हंगामा कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम राघवेंद्र पांडेय समेत पुलिस प्रशासन ने गायों को दफनाने में इस्तेमाल क जा रही जेसीबी जब्त करके जांच के आदेश दे दिये।

पोस्टमार्टम में सामने आई ये बात

शुरुआती पड़ताल में गायों की मौत की हकीकत जानने के लिए सभी 17 गायों का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें सामने आया कि, जिन गायों को दफनाया जा रहा था उनको कई दिनों से स्कूल के कमरे में बंद कर रखा था। लगातार कई दिनों से बंद रहने के कारण उनकी भूख प्यास और घुटन के चलते मौत हो गई। हालांकि, स्कूल का वो कमरा बंद होने के कारण कोई उस तरफ जाता भी नहीं था, लेकिन राहगीरों के मुताबिक कई दिनों से परिसर के आसपास बदबू उड़ने लगी थी। हालांकि, आसपास गंदगी होने के कारण ये स्पष्ट नहीं था कि, बदबू आने का कारण आखिरकार क्या है। हालांकि, कल रात कुछ अज्ञात लोगों द्वारा गायों को दफनाने के दौरान मामला उजागर हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *