16 शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई दी गई अनिवार्य सेवानिवृत्ति

भोपाल
 मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा में सुधार लाने के लिए शिक्षा विभाग अब ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई कर रहा है जो शिक्षा के पैमानों पर खरे नहीं उतर रहे हैं। स्कूल शिक्षा विभाग में अयोग्य शिक्षकों के खिलाफ आज कड़ी कार्यवाही की गई। स्कूल शिक्षा मंत्री  मंत्री डाॅ. प्रभुराम चैधरी के निर्देश पर विभाग ने शनिवार को 16 शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति के आदेश जारी कर दिये है।

30 प्रतिशत रिजल्ट वाले शिक्षकों की पात्रता परीक्षा जून में ली गई थी। जिसमें 5891 शिक्षकों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 1351 फेल हुए शिक्षकों को ट्रेनिंग देकर 14 अक्टूबर को फिर से परीक्षा ली। दूसरी बार में भी 84 शिक्षक 33 प्रतिशत से कम अंक लाकर फेल हो गये। अनुत्तीर्ण हुए 26 शिक्षकों को चेतावनी देते हुए हाई और हायर सेकण्डरी स्कूल से पदावनत करते हुए प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं में भेजने की कार्यवाही की गई। वहीं 20 साल की नौकरी या 50 की उम्र फरमूले से बाहर आने वाले 20 शिक्षकों की विभागीय जांच शुरू हो चुकी है।  ट्रायवल विभाग के 20 शिक्षकों की जांच संबंधित विभाग द्वारा की जा रही है। फेल हुए शिक्षकों में 2 के दस्तावेजों की जांच स्कूल शिक्षा विभाग कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *