11 साल से खेल रहे विराट कोहली बनेंगे 11 हजारी

लंदन
11 साल से वनडे खेल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड में गुरूवार से शुरू हुये एकदिवसीय विश्वकप में 11 हजारी बन जाएंगे। 30 वर्षीय विराट ने 18 अगस्त 2008 को दांबुला में श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे पदार्पण किया था। विराट तब से अब तक 227 वनडे खेल चुके हैं और उन्होंने 59.57 के प्रभावशाली औसत से 10843 रन बनाये हैं। उन्हें 11 हजारी बनने के लिये मात्र 157 रन की जरूरत है जो विश्वकप में वह दो तीन मैचों में ही बना सकते हैं।  विराट ने अब तक 41 शतक और 49 अर्धशतक बनाये हैं। वह वनडे में सर्वाधिक शतकों के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकार्ड से मात्र आठ शतक दूर हैं। दुनिया के नंबर एक वनडे बल्लेबाज़ विराट पर विश्वकप में भारत की उम्मीदों का सारा दारोमदार टिका हुआ है। उन्होंने अपने पदार्पण वर्ष 2008 में 159 रन बनाये थे, उसके बाद 2009 में 325 रन, 2010 में 995 रन, 2011 में 1381 रन, 2012 में 1026 रन, 2013 में 1268 रन, 2014 में 1054 रन, 2015 में 623 रन, 2016 में 739 रन, 2017 में 1460 रन, 2018 में 1202 रन और 2019 में अब तक 11 मैचों में 611 रन बनाये हैं।

एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में विराट इस समय 10वें नंबर पर हैं। उन्हें हमवतन राहुल द्रविड़ (10889) को पीछे छोड़ने के लिये मात्र 47 रन की जरूरत है। विराट यदि 11 हजारी क्लब में शामिल हो जाते हैं तो वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय और ओवरआॅल दुनिया के नौंवें बल्लेबाज़ बन जाएंगे। भारत में उनसे आगे सौरभ गांगुली(11363) और विश्व रिकार्डधारी सचिन(18426 रन) हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *