100 मिलियन डॉलर दान में देंगे माइकल जॉर्डन नस्लीय समानता के लिए संघर्ष

नई दिल्ली
बास्केटबॉल के महान खिलाड़ी माइकल जॉर्डन (Michael Jordan) ने नस्लीय समानता को बढ़ावा देने के लिए 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर (Michael Jordan Donate 100 million dollar to fight against racial discrimination) यानी करीब 756 करोड़ रुपये की मदद देने का ऐलान किया है। माइकल जॉर्डन और उनका ब्रैंड 'जॉर्डन' अगले 10 सालों तक इस राशि को नस्लीय समानता के लिए खर्च करेगा।

माइकल जॉर्डन की ओर से यह ऐलान ऐसे वक्त में किया गया है, जब अमेरिका समेत पूरी दुनिया में नस्लीय भेदभाव का मुद्दा का जोर पकड़ रहा है। हाल ही में अमेरिका के मिनियापॉलिस इलाके में अफ्रीकी मूल के अमेरिकी नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड (George Floyd death in police custody) पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। इसके बाद से पूरी दुनिया में इस मुद्दे को लेकर रोष है।

जॉर्डन और उनके ब्रैंड 'जॉर्डन' ने इस मुहिम को समर्थन देते हुए एक स्टेटमेंट जारी किया। इस स्टेटमेंट में कहा गया है, 'ब्लैक लाइफ मैटर (अश्वेत के जीवन के मायने हैं)। यह कोई विवदास्पद वक्तव्य नहीं है। जब तक हमारे देश के संस्थान नस्लवाद की इस बुराई को समूल रूप से नहीं उखाड़ फेंकते, तब तक हम अश्वेत लोगों के जीवन को और बेहतर बनाने और उन्हें सुरक्षा देने के अपना समर्थन जारी रखेंगे।'

माइकल जॉर्डन, छह बार एनबीए चैंपियन बनने का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने 1990 के दौर में शिकागो बुल्स की कप्तानी भी की थी, जॉर्डन को बास्केटबॉल में हॉल ऑफ फेम भी मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *