10 दिनों में बूढ़ातालाब से 700 डंपर जलकुंभी व गाद निकला बाहर

रायपुर
25 मई तक बूढ़ातालाब  को जलकुंभी व गाद से निजात दिलाने में नगर निगम की टीम कोई कसर नहीं छोड़ रही है और बुधवार को नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डा. शिव डहरिया भी श्रमदान करने पहुंचे। 10 दिनों में अब तक 11 ट्रकों, 7 पोकलेन मशीनों, 50 मछुआरों,105 सफाई कर्मचारियों एवं 165 श्रमिकों की सहायता से 700 डंपर जलकुंभी व गाद तालाब से बाहर निकाला जा चुका है।

श्रमदान करने के बाद श्री डहरिया ने महापौर एजाज ढेबर सहित निगम के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की सकारात्मक सोच व कार्यप्रणाली की सराहना की। उन्होने कहा कि पिछले लंबे अर्से से रायपुर का बूढातालाब उपेक्षित था एवं जलकुंभी से अटा पडा था। ऐसे में महापौर ने पर्यावरण संरक्षण हेतु बूढातालाब की ऐतिहासिक धरोहर की सफाई व सौंदर्यीकरण कर उसको पुनर्जीवित करने जो कार्य करवाया है  उसके लिए वाकई उनकी कार्यप्रणाली की सराहना की जानी चाहिए। डहरिया ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बूढातालाब के भीतर गंदा पानी जाने से रोकने का प्रबंधन तत्काल करवाये एवं इसके लिए आवश्यक कदम अविलंब उठाये। मंत्री डॉ. डहरिया ने बूढातालाब की तरह राजधानी के अन्य तालाबों को एक-एक करके गंदगी व जलकुंभी से मुक्त करने के निर्देशित भी दिए। निगम अधिकारियों ने मंत्री डहरिया को बताया कि विगत 11 मई से लगातार 10 दिन में अब तक लगभग 700 से अधिक डम्पर जलकुंभी व गाद बाहर निकाला जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *