1.2 अरब यूजर्स का डेटा ऑनलाइन लीक, FB सहित कई सोशल मीडिया का डेटा

 
नई दिल्ली 

एक बार फिर से एक बड़ा डेटा लीक की खबर आ रही है. इस डेटा लीक में फेसबुक, लिंक्ड इन और ट्विटर के प्रोफाइल शामिल हैं. साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट और हैकर Vinny Troia ने इसका खुसाला किया है.  इन्होंने कहा है कि ये डेटा जिस सर्वर पर रखा था वो सिक्योर नहीं था.

दावा किया जा रहा है कि टोटल 4TB का पर्सनल डेटा है. इसमें 1.2 बिलियन पर्सनल डीटेल्स हैं. हालांकि एक राहत की बात ये है कि इस डेटा में संवेदनशील जानकारियां – जैसे की पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड नंबर्स नहीं हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक इसमें करोड़ों यूजर्स के प्रोफाइल हैं जिनमें नाम, फोन नंबर और इनसे जुड़े सोशल मीडिया प्रोफाइल शामिल हैं. इन सोशल मीडिया प्रोफाइल में फेसबुक, ट्विटर और लिंक्ड इन सेलकर GitHub तक शामलि हैं.  

Vinny Troia के मुताबिक इस डेटा में लगभग 50 मिलियन फोन नंबर्स और 662 मिलियन युनीक ईमेल ऐड्रेस शामिल हैं.  Vinny Troia नाम के इस साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर ने कहा है, 'किसी के पास सबकुछ इतनी आसानी से उपलब्ध है, ये बहुत खराब है. मैने ऐसा पहली बार देखा है कि एक सिंगल डेटाबेस में इतने ज्यादा मात्रा में डेटा रखा गया है.  अगर अटैकर की नजर से देखें तो ये यूजर्स के अकाउंट को हाइजैक करने के लिए है, क्योंकि इसमें नाम, फोन नंबर और इनसे जुड़े URL शामिल हैं.'

हालांकि ये साफ नहीं है कि ये डेटा यहां रखा किसने, लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि जब सर्वर की IP ट्रेस की गई तो ये गूगल क्लाउड सर्विस का निकला.  इतना ही नहीं Troia ने ये भी कहा है कि उन्हें इस बात की भी कोई जानकारी नहीं है कि इस डेटा को कब और कितने लोगों ने डाउनलोड किया है. 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *