1 सितंबर से महंगी होने वाली हैं Royal Enfield की दो बाइक, 5700 रु तक बढ़ जाएंगे दाम

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अपनी फ्लैगशिप बाइक्स Interceptor 650 और Continental GT 650 की कीमतें अगले माह से बढ़ाने वाली है. कंपनी ने अपने डीलर्स को बता दिया है कि इन दोनों बाइक्स की कीमतों में 1 सितंबर से 2 फीसदी की बढ़ोत्तरी की जाएगी. यह पहली बार है जब Interceptor 650 और Continental GT 650 की कीमतें बढ़ाई जा रही हैं.

इन दोनों बाइक्स को भारत में नवंबर 2018 में लॉन्च किया गया था. उस वक्त Interceptor 650 की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 2.50 लाख रुपये और Continental GT 650 की 2.65 लाख रुपये रखी गई थी.

अब 2 फीसदी की बढ़ोत्तरी के बाद Interceptor 650 5400 रुपये तक महंगी हो जाएगी. वहीं Continental GT 650 के लिए 5700 रुपये तक ज्यादा देने होंगे. अपनी बेहद कॉम्पिटीटिव कीमतों के चलते ये दोनों बाइक्स का मार्केट में दबदबा कायम है. इन दोनों की बिक्री अपनी मुख्य प्रतिद्वंंदी बाइक्स से काफी ज्यादा है. ऐसे में सितंबर से कीमतों में बढ़ोत्तरी के बावजूद Interceptor 650 और Continental GT 650 की बिक्री पर बड़ा असर नहीं होना चाहिए. जून 2019 में इन दोनों बाइक्स की बिक्री 1751 यूनिट की रही थी.

रॉयल एनफील्ड Interceptor 650 और Continental GT 650 में 648 cc, पैरलल ट्विन इंजन है. यह 47 hp पावर और 52 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 6 स्पीड गियरबॉक्स, दोनों एंड्स पर डिस्क ब्रेक, ड्युअल चैनल ABS है.

रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में हाल ही में सबसे सस्ती बुलेट बाइक लॉन्च कर है. इसे दो वेरिएंट Bullet 350X और (किक-स्टार्ट) और Bullet 350X ES (सेल्फ-स्टार्ट) में पेश किया गया है. इन दोनों वेरिएंट्स की एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 1.12 लाख और 1.21 लाख रुपये और ऑन रोड कीमत क्रमश: 1.29 लाख और 1.45 लाख रुपये है. ये रेगुलर वेरिएंट्स से लगभग 10000-15000 रुपये सस्ती होंगी. अभी बुलेट 350 का किक स्टार्ट वेरिएंट कंपनी के लाइनअप की सबसे सस्ती बाइक है.

सबसे सस्ती बुलेट में इंजन बुलेट 350 वाला ही है. यानी बाइक में 346 सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयरकूल्ड इंजन है, जो 19.8 एचपी पावर और 28 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 5 स्पीड गियरबॉक्स है. सेफ्टी की बात करें तो बुलेट 350X में सिंगल चैनल ABS दिया गया है. यह सिस्टम बाइक के केवल फ्रंट व्हील्स पर काम करता है. रॉयल एनफील्ड बुलेट 350X तीन रंगों सिल्वर, ब्लू और ब्लैक में उपलब्ध होगी. वहीं 350X ES ब्लू, रेड और ब्लैक रंग में आएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *