₹10 लाख से कम में आ रहीं 4 छोटी SUV, जानें डीटेल

 लनई दिल्ली।
भारतीयों में SUV का जबरदस्त क्रेज है। यही वजह है कि इंडियन कार मार्केट में लगातार नई एसयूवी आ रही हैं। सब-कॉम्पैक्ट, यानी 4-मीटर से छोटी एसयूवी का सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है। देश में मौजूद ज्यादातर कंपनियां इस सेगमेंट में एसयूवी लॉन्च कर रही हैं। कई कंपनियों की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी मार्केट में उपलब्ध है, तो कई जल्द लॉन्च करने वाली हैं। यहां हम आपको 10 लाख रुपये से कम दाम में आने वाली 4 बहुप्रतीक्षित सब-काम्पैक्ट एसयूवी के बारे में बता रहे हैं।
 
रेनॉ की इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को काइगर नाम से लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। कंपनी ने इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है। यह एसयूवी रेनॉ-निसान CMF-A+ प्लैटफॉर्म पर डिजाइन की जाएगी। इसके कुछ डिजाइन एलिमेंट्स रेनॉ ट्राइबर एमपीवी से लिए जाएंगे। इसमें नया 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो करीब 95bhp का पावर देगा। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। इसकी कीमत 6.5 लाख से 8.5 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। मार्केट में काइगर की टक्कर मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू और टाटा नेक्सॉन जैसी एसयूवी से होगी। रेनॉ की इस एसयूवी को इस साल जुलाई में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
 
​निसान मैग्नाइट
निसान अपनी इस ग्लोबल कॉम्पैक्ट एसयूवी की कई टीजर तस्वीरें जारी कर चुका है। EMP2 कोडनाम वाली इस एसयूवी को निसान मैग्नाइट नाम से लॉन्च किया जा सकता है। यह भी रेनॉ एचबीसी वाले CMF-A+ प्लैटफॉर्म पर डिजाइन की जाएगी। इसका इंजन भी एचबीसी में मिलने वाला 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा। इसकी कीमत 6.5 लाख-9 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। निसान की इस छोटी एसयूवी को जुलाई-अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है।

​किआ सॉनेट
किआ मोटर्स की यह बहुप्रतीक्षित सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी अगस्त में लॉन्च होने वाली है। यह ह्यूंदै वेन्यू वाले प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। इसमें इंजन तीन ऑप्शन मिलेंगे। इनमें 83bhp पावर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल, 118bhp पावर वाला 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 99bhp पावर वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। मार्केट में इसकी सीधी टक्कर मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, फॉर्ड इकोस्पोर्ट और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी एसयूवी से होगी। इसकी कीमत 7-12 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।

टाटा मोटर्स की इस छोटी एसयूवी को अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही, यानी अप्रैल-जून 2021 के बीच लॉन्च किया जाएगा। फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में इसका नियर प्रॉडक्शन मॉडल (काफी हद तक फाइनल मॉडल) प्रदर्शित किया गया था। यह कंपनी की लाइनअप में टाटा नेक्सॉन से नीचे रहेगी। इसमें 85bhp पावर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। इस छोटी एसयूवी की कीमत 5 लाख से 7 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *