होटलों में नहीं रखी सफाई तो लगेगा 10 हजार जुमार्ना

रायपुर
स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के अंतर्गत नगर निगम की टीम होटलों की जांच करने निकले, इस दौरान चार होटल संचालकों से तीन हजार, और छोटे होटलों से एक हजार रुपये की वसूली की गई।

उपअभियंता सुश्री निवृत्ति गौतम ने बताया कि जांच के दौरान सांझा चूल्हा तथा मद्रासी हाईवे नामक बड़े होटलों में भारी मात्रा में गंदगी पायी गयी। किचन में बासी खाद्य पदार्थ भी रखे पाये गये। जिस पर दोनों होटल संचालकों पर 1 – 1 हजार रुपए का जुमार्ना लगाया गया। वहीं दो छोटे-छोटे होटलों में गंदगी मिलने पर वहां 500-500 रू. का जुमार्ना लगाया गया। होटल संचालकों को चेतावनी दी गई कि कल फिर होटलों की जांच की जायेगी। यदि उनके यहां साफ सफाई नहीं पायी गयी तो 10-10 हजार रू. का जुमार्ना लगाया जायेगा। इसी प्रकार रिंग रोड़ पर दर्जन भर होटलों की जांच की गई जहां चार होटलों में गंदगी पाये जाने पर होटल संचालकों से तीन हजार रुपए का जुमार्ना वसूला गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *