होंडा, हीरो, TVS… ये 5 स्कूटर हैं बेस्ट, जानें कीमत

 नई दिल्ली।
भारतीय बाजार में स्कूटर का सेगमेंट लगातार बढ़ रहा है। यही वजह है कि ज्यादातर टू-वीलर कंपनियों के स्कूटर मार्केट में उपलब्ध हैं। अगर आप भी स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो इस लिस्ट पर नजर डाल सकते हैं। यहां हम आपको मार्केट में उपलब्ध 5 बेस्ट स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं।
 
स्कूटर सेगमेंट में होंडा ऐक्टिवा रेंज का दबदबा है। स्कूटर खरीदने वाले ज्यादातर लोगों की लिस्ट में सबसे पहला नाम ऐक्टिवा का होता है। यह ऐक्टिवा रेंज का सबसे पावरफुल मॉडल है। ऐक्टिवा 125 में 124cc का इंजन दिया गया है, जो 8bhp का पावर जेनरेट करता है। लेटेस्ट फीचर्स से लैस यह स्कूटर तीन वेरियंट- ड्रम, ड्रम अलॉय और डिस्क में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 68042 रुपये, 71542 रुपये और 75042 रुपये है।
 
स्टाइलिश लुक वाला यह स्कूटर भी काफी पसंद किया जा रहा है। अट्रैक्टिव लुक और बेहतर परफॉर्मेंस की वजह से यह युवाओं को ज्यादा लुभाता है। इसमें 124cc का इंजन है, जो 8.5bhp का पावर जेनरेट करता है। पांच वेरियंट में आने वाले इस स्कूटर की कीमत 67,100 रुपये से 71,700 रुपये के बीच है।
 
स्पोर्टी लुक वाला यह स्कूटर युवाओं को ध्यान में रखकर मार्केट में उतारा गया है। टीवीएस एनटॉर्क में 124.8cc का इंजन दिया गया है, जो 9.25bhp का पावर जेनरेट करता है। एनटॉर्क 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह स्कूटर तीन वेरियंट- ड्रम, डिस्क और रेस एडिशन में आता है, जिनकी कीमत क्रमश: 65975 रुपये, 69975 रुपये और 72455 रुपये है।
 
हीरो मोटोकॉर्प का यह स्कूटर भी आप खरीद सकते हैं। इसमें 124.6cc का इंजन दिया गया है, जो 9bhp का पावर जेनरेट करता है। यह दो वेरियंट में उपलब्ध है। ड्रम ब्रेक वेरियंट की कीमत 67,950 और डिस्क ब्रेक वेरियंट की 70,150 रुपये है।
 
यामाहा का यह स्कूटर भी बेस्ट रहेगा। इसमें दिया गया 125cc का इंजन 8bhp का पावर जेनरेट करता है। रेट्रो-मॉडर्न लुक वाला यह स्कूटर दो वेरियंट में उपलब्ध है। ड्रम ब्रेक वेरियंट की कीमत 67,230 रुपये और डिस्क वेरियंट की 69,730 रुपये है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *