होंडा रेसिंग टीम ने बनाया टॉप 10 में फिनिश करने का रिकॉर्ड

झुहाई (चीन)
भारत की एकमात्र रेसिंग टीम आईडेमिट््सु होंडा रेसिंग इण्डिया और राजीव सेथु के लिए रविवार का दिन सुनहरा दिन था और उन्होंने चीन के झुहाई सर्किट में एफआईएम एआरआरसी के पांचवें राउण्ड में शानदार परिणाम दर्ज किए। आईडेमिट््सु होण्डा रेसिंग इण्डिया टीम के राइडर राजीव सेथु अपने प्रदर्शन को दोहराते हुए एशिया प्रोडक्शन 250 क्लास की रेस 2 में टॉप 10 रैंक में आने वाले पहले भारतीय राइडर बने हुए हैं। 3 एआरआरसी सीज़न में उन्होंने दूसरी बार टॉप 10 में फिनिश किया है, इससे पहले आॅस्ट्रेलिया  राउण्ड की पहली रेस में भी वह टॉप 10 में रहे थे।

ग्रिड पर 14वें पोजीशन से शुरूआत करने के बाद खराब शुरुआत के चलते राजीव पहले ही लैप में 18वें पोजीशन पर आ गए। लेकिन कल मिली सीख के साथ उन्होंने तुरंत सुधार किया और दूसरे लैप में अब तक का सर्वश्रेष्ठ टाईम 1:54:055 दर्ज किया। तीसरे लैप तक राजीव ने 5 पोजीशन की बढ़त ले ली। अब वह मात्र 2 सैकण्ड के अंदर के साथ टॉप राइडरों में थे। वह चौथे लैप में 12वें पोजीशन पर आ गए, लेकिन पांचवें लैप में गलती के चलते 14वें पोजीशन पर चले गए। उन्होंने 8वें लैप तक कड़ा मुकाबला जारी रखा। नौवें लैप में उन्होंने मलेशिया के राइडरों नज़रूल इज्ज़त, मुहम्मद इज़ाम और मुज़क्किर मोहम्मद को टेकओवर किया और आखिरकार टॉप 10 में फिनिश करने में कामयाब रहे। वहीं दूसरी ओर 18 वर्षीय रूकी राइडर सेंथिल कुमार ने भी आज शानदार प्रदर्शन किया। सातवें रो से शुरूआत करने के बाद सेंथिल 16वें पोजीशन पर आ गए लेकिन पहले लैप के अंत तक 21वें स्थान तक पहुंच गए। तीसरे लैप में उन्होंने 3 पोजीशन की बढ़त  ली और 18वें पोजीशन पर आ गए।  पांचवें लैप में कॉर्नर पर गलती के चलते तीन राइडर उन्हें ओवरटेक कर गए और वह  पिछड़ कर 21वें पोजीशन पर आ गए। लेकिन अपने आप को लगातार चुनौती देते हुए सेंथिल ने पहले टर्न में तीन राइडरों को ओवरटेक किया और अपनी शुरूआत से 2 पोजीशन की बढ़त लेते हुए 17वें पोजीशन पर फिनिश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *