हेल्थ, फूड के बाद हायर एजूकेशन में अफसर मिला कोरोना पॉजीटिव, पचास फीसदी हाजरी के फरमान से दहशत में कर्मचारी

भोपाल
स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग के बाद अब उच्च शिक्षा संचालनालय में उप संचालक स्तर के एक अधिकारी के कोरोना पॉजीटिव निकलने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कर उनके साथ काम करने वाले कर्मचारियों को चौदह दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है लेकिन सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा पचास फीसदी अमले को दफ्तर बुलाए जाने के आदेश से अब सतपुड़ा, विंध्याचल में काम करने वाले कर्मचारी दहशत में है।
प्रदेश में कोरोना महामारी से सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग में प्रमुख सचिव, संचालक और अन्य अधिकारी, कर्मचारी पॉजीटिव पाए गए थे। इसके बाद विंध्याचल स्थित खाद्य संचालनालय में भी उप संचालक स्तर के एक अधिकारी पॉजीटिव मिले थे। अब उच्च शिक्षा विभाग में उप संचालक स्तर के एक अधिकारी पॉजीटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती किए गए है और उनके साथ काम करने वाले दो दर्जन कर्मचारियों को आज से चौदह दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। हालांकि उन अफसर के संपर्क में आने वाले कर्मचारी अन्य सेक्शनों के कर्मचारियों से मिलते रहे है लेकिन दूसरे कर्मचारियों को दफ्तर बुलाया जा रहा है। इससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। उधर सामान्य प्रशासन विभाग ने आज से ही सरकारी दफ्तरों में उपस्थिति तीस प्रतिशत से बढ़ाकर पचास प्रतिशत कर दी है। इससे दफ्तरों में भीड़ बढ़ रही है। इन भवनों में काम करने वाले कर्मचारी कोरोना संक्रमण को लेकर दहशत में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *