हुवावे ने लॉन्च किया 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन

हुवावे ने 24 फरवरी को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में अपने 5G फोल्डेबल फोन को Huawei Mate X को लॉन्च कर दिया है। हुवावे के इस फोल्डेबल फोन के बारे में पिछले कुछ महीनों से काफी बातें की जा रही थीं और यूजर्स को भी इस फोन का बेसब्री से इंतजार था। आइए जानते हैं कि हुवावे के इस फोन में क्या कुछ खास है।

रैपअराउंड डिस्प्ले
Huawei Mate X को ओपन करने पर इसमें 8 इंच का रैपअराउंड OLED टैबलेट डिस्प्ले दिखता है। वहीं, इस स्मार्टफोन को बंद कर देने पर यह 6.6 इंच स्क्रीन वाले स्मार्टफोन में बदल जाता है। फोल्ड करने पर स्मार्टफोन में 2480×1148 पिक्सल के साथ 6.6 इंच का मेन डिस्प्ले है।

अनफोल्ड कंडीशन में बड़ा हो जाता है डिस्प्ले
अनफोल्ड कंडीशन में इस स्मार्टफोन में आपको 8 इंच का मेन डिस्प्ले मिलेगा जिसका रेजॉलूशन 2480×2200 पिक्सल है। फोल्ड करने पर इसका रियर डिस्प्ले 6.4 इंच का हो जाता है।

प्रोसेसर
Huawei का 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन Huawei Mate X कंपनी के Kirin 980 प्रोसेसर के साथ आता है जो इसकी परफॉर्मेंस को काफी स्मूद बनाने का काम करते है।

3 सेकंड में डाउनलोड होगी फिल्म
5G स्पीड के लिए हुवावे मेट एक्स में बलॉन्ग 5000 5G मॉडेम दिया गया है। 5G नेटवर्क मिलने पर यह फोन फोन 3 सेकंड में 1जीबी का कॉन्टेंट डाउनलोड कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *