हिंसा पर गृह मंत्रालय की राज्यों को अडवाइजरी

नई दिल्ली
नागरिकता कानून के विरोध में असम से लेकर दिल्ली तक देश के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने अडवाइजरी जारी की है। होम मिनिस्ट्री ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अडवाइजरी जारी कर कहा है कि हिंसक प्रदर्शनों पर लगाम कसी जाए। होम मिनिस्ट्री ने सभी राज्यों से कहा कि देश के नागरिकों की सुरक्षा और उनके जीवन की रक्षा अहम है।

अमित शाह के नेतृत्व वाले गृह मंत्रालय ने लिखा है कि राज्यों को कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के लिए कदम उठाने चाहिए। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने राज्यों को इस ऐक्ट के संबंध में फेक न्यूज और सोशल मीडिया पर तैर रही अफवाहों से भी निपटने के लिए कहा गया है। केंद्र सरकार ने इस ऐक्ट के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों के लिए सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को भी जिम्मेदार ठहराया है।

बीजेपी ने हिंसा के लिए कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार
इससे पहले बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जामिया समेत देश भर में ऐक्ट के खिलाफ हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के लिए कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों को जिम्मेदार ठहराया है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस छात्रों के कंधे पर बंदूक रखकर अपने हित साध रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *