हिंदी प्रोफेसर राय को साइंस व अंग्रेजी की एचओडी और सोशलाजी प्रोफेसर ठाकुर को मिला कामर्स और भूगोल का जिम्मा 

भोपाल
अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय के हालात बहुत ही लचर बने हुए हैं। हिंदी की प्रोफेसर रेखा राय को साइंस के साथ अंगे्रजी विभाग का एचओडी बनाया गया है। वहीं भावना ठाकुर को कामर्स और भूगोल विभाग का दायित्व दिया गया है। जबकि उच्च शिक्षा विभाग ने प्रो. राय को वापस बुला दिया है। इसके बाद भी वे विवि में जमी हुई हैं। हिंदी विवि के एक दर्जन विभाग में अतिथि विद्वानों के विभाग का प्रभारी बनाकर संचालित कराया जा रहा है। इसमें से कुछ अतिथि विद्वान महीने में 15 दिन ही विवि पहुंचकर उपस्थिति लगा रहे हैं।

हिंदी विवि के सात साल के सफर में डेढ दर्जन प्रोफेसरों की नियुक्ति नहीं हो सकी है। फैकल्टी और विद्यार्थी के अभाव में विवि से एक-एक विभाग बंद होते जा रहे हैं। आलम ये है कि नियमित प्रोफेसर के अभाव में अतिथि विद्वानों को विभागों का दायित्व सौंप दिया गया है। वहीं दो नियमित प्रोफेसर को करीब दो दर्जन विभाग का दायित्व सौंपा गया है। वहीं तीन दर्जन अतिथियों में 11 को विभागों का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इससे विवि की शैक्षणिक व्यवस्था चरमरा गई है। विद्यार्थी विवि द्वारा जमाई गई अध्ययन व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाने लगे हैं। इसलिए उन्होंने फेसबुक पर जाकर विवि प्रशासन सोने तक का मैसेज फारर्वड कर दिया है। विद्यार्थियों द्वारा दिए गए मैसेज के बाद भी विवि प्रबंधन और शासन विवि हित में कोई ठोस कदम उठाने तक को तैयार नहीं हैं।

ये अतिथि विद्वान के पास विभाग
योगेंद्र प्यासी – प्राणी एवं संगणक विज्ञान एवं अनुप्रयोग विभाग
संजय कुमार त्रिपाठी – जैव विविधता विभाग
संजय प्रभुणे – रसायन शास्त्र विभाग
राजेश कुमार मिश्रा – भौतिक शास्त्र विभाग
स्मिता राजन – जैविक कृषि विभाग
रश्मि चतुर्वेदी – शिक्षा विभाग
ओम प्रकाश प्रजापति – भाषा अध्ययन एवं अनुवाद विभाग
रविंद्र मुंडे – नाट्य एवं दृश्य श्रव्य विभाग
विम्मी बहल – वाणिज्य एवं प्रबंधन तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग
कल्पना भारद्वाज – विधि विभाग
सुरेश तिवारी – योग एवं मानव चेतना तथा पंचकर्म विभाग

ये आते हैं 15 दिन विवि
विवि में अतिथि विद्वान और प्रोफेसरों का वेतन उनकी उपस्थिति के हिसाब से तैयार होती है। क्योंकि विवि में बायोमेट्रिक मशीन द्वारा उपास्थिति दर्ज कराई जाती है। इसमें सामने आया है कि योगेंद्र प्यासी और संजय प्रभुवे एक माह में करीब 15 दिन ही विवि पहुंचकर विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं।

प्रोफेसर को मिले विभाग
रेखा राय – हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, संगीत, चित्रकला, भाषा अध्ययन एवं अनुवाद, नाट्य एवं दृश्य श्रव्य, शिक्षा, संगणक विज्ञान एवं अनुप्रयोग, प्राणी विज्ञान, जैव विविधता, रसायन, भौतिक, गणित, एवं जैविक कृषित विभाग। 

भावना ठाकुर – समाज, राजनीति, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल, वाणिज्य एवं प्रबंधन, पत्रकारिता एवं जनसंचार, योग एवं मानव चेतना तथा पंचकर्म विभाग। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *