हाफिज पर पाक ने की कार्रवाई, भारत बोला- झांसे में नहीं आएंगे

नई दिल्ली
पाकिस्तान द्वारा 26/11 हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद पर पाकिस्तान की कार्रवाई को भारत ने दिखावा बताया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, 'हमे पाकिस्तान के अधूरे ऐक्शन से उसके झांसे में नहीं आना चाहिए। पाकिस्तान आतंकी समूहों और आतंकवादियों पर कार्रवाई को लेकर कितना गंभीर है, इसका फैसला सत्यापनीय, विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय कार्रवाई को प्रदर्शित करने की उनकी क्षमता के आधार पर किया जाएगा।'

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को आतंकी समूहों पर ऐसी कार्रवाई करनी होगी, जिसे बार-बार बदला न जा सके। उन्होंने कहा, 'आधे-अधूरे कदम उठाकर पाकिस्तान सिर्फ अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आंखों में धूल झोंकता रहा है। हम पाकिस्तान के साथ आतंक मुक्त माहौल में सामान्य संबंध चाहते हैं।'

 इस दौरान जब विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से पूछा गया कि क्या भारत ने एफएटीएफ के साथ दाऊद को लेकर भी कोई रिपोर्ट दी है? इस पर उन्होंने कहा, 'दाऊद इब्राहिम की लोकेशन अब कोई रहस्य नहीं है। हम पाकिस्तान को कई बार ऐसे लोगों की लिस्ट सौंप चुके हैं, जो पाकिस्तान में हैं। हम कई बार उनसे ऐसे लोगों को भारत को सौंपने की मांग कर चुके हैं।'

उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान आतंक के खिलाफ कार्रवाई का दावा करता है, लेकिन जब हम ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने को कहते हैं, जो साफ तौर पर इसमें शामिल हैं तो वह मुकर जाता है। वहीं दूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने ऐसा दिखाने की कोशिश करते हैं कि आप आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'ये दोहरे मापदंड हैं। जब भी वे आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की बात करते हैं तो खुद-ब-खुद दुनिया के सामने उजागर हो जाते हैं।'

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *