स्व-सहायता समूह द्वारा आजीविका फ्रेश दुकान संचालित

 
भोपाल 

मध्यप्रदेश डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत ताजी एवं कीटनाशक रहित हरी सब्जियाँ और फल गाँव-गाँव पहुँचाये जा रहे हैं। सिंगरौली जिले के विकासखंड देवसर में मिशन के तहत मंदाकिनी समुदय स्तरीय संगठन से जुड़े ग्राम धनहा के हंशराज स्व-सहायता समूह द्वारा लगभग दो दर्जन ग्रामों में घर-घर पहुँच कर सब्जी-फल बेचे जा रहे हैं। स्व-सहायता समूह से जुड़ी महिला इन्द्रकली कुशवाहा एवं प्रेमवती कुशवाह ने बताय कि ग्रामीण आजीविका मिशन में स्व-रोजगार के लिए बहुत-सी गतिविधियाँ संचालित हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान ग्रामवासियों को उचित मूल्य पर कीटनाशक रहित ताजी सब्जियों एवं फल की सहज उपलब्धता के लिये स्व-सहायता समूह द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में सभी खर्चें निकालने के बाद प्रतिदिन 500 से 700 रुपये की आय समूह को हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *