स्व सहायता समूह की महिलाएं जुड़ रही आजीविका गतिविधियों से

अम्बिकापुर
राज्य शासन के महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरूवा और बाड़ी योजना के तहत कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में जिले में 195 स्वीकृत गोठानों में अब तक 60 पूर्ण हो चुके हैं। इनमें से 14 आदर्श गोठानों को मल्टीएक्टिविटी सेन्टर के रूप में विकसित करने हेतु प्रत्येक जनपदों में दो-दो गोठानों का चयन किया गया है। इन गोठानों से जुड़ी स्व सहायता समूह की महिलाएं सजावटी सामान, मशरूम उत्पादन, अगरबत्ती निर्माण, गमला निर्माण, मुर्तियां, पंचगब्य, जैविक कीट नाशक तथा वर्मी कम्पोष्ट जैसे आजीविका गतिविधियों का प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार ओर कदम बढ़ा रही हैं। जिले के सभी सातों जनपदों में स्थित आदर्श गोठानों से जुड़ी करीब 600 स्व सहायता समूह की महिलाओं को 10 प्रकार के विभिन्न उत्पाद बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत अम्बिकापुर अंतर्गत आदर्श गोठान केश्वपुर के देवी स्व सहायता समूह के द्वारा गोबर की अगरबत्ती एवं दीपक निर्माण, आदर्श गोठान सरगांव में महेश्वरी स्व सहायता समूह के द्वारा मशरूम उत्पादन, जनपद पंचायत लुण्ड्रा अंतर्गत आदर्श गोठान पुरकेला में नदी स्व सहायता समूह के द्वारा बायोगैस प्लांट संचालन, आदर्श गोठान लमगांव में उजाला स्व सहायता के द्वारा घड़ियां, दीपक तथा अन्य सजावटी सामान, जनपद पंचायत उदयपुर अंतर्गत आदर्श गोठान सरगांव में पैरा स्व सहायता समूह के द्वारा घड़ी एवं नेम प्लेट निर्माण, आदर्श गोठान भकुरमा में सीता स्व सहायता समूह के द्वारा गमले एवं अगरबत्ती निर्माण, जनपद पंचायत लखनपुर अंतर्गत आदर्श गोठान पुहपुटरा एवं आदर्श जयपुर में अंजली स्व सहायता समूह के द्वारा गमले एवं अगरबत्ती निर्माण, जनपद पंचायत बतौली अंतर्गत आदर्श गोठान सरमना में श्वेता स्व सहायता समूह के द्वारा गमला एवं दीपक निर्माण, आदर्श गोठान झरगवां में शांति स्व सहायता समूह के द्वारा वर्मी कम्पोष्ट, जनपद पंचायत मैनपाट अंतर्गत आदर्श गोठान उडूमकेला में शिप्रा स्व सहायता समूह के द्वारा वर्मी कम्पोष्ट, आदर्श गोठान कोट में एकता स्व सहायता समूह के द्वारा वर्मी कम्पोष्ट के द्वारा जनपद पंचायत सीतापुर अंतर्गत आदर्श गोठान सोनतराई एवं आदर्श ढोढ़ागांव में सुनहरा स्व सहायता समूह के द्वारा वर्मी कम्पोष्ट तथा गोबर खाद तैयार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *