स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा -15 देशों में भारत के मुकाबले 83 फीसदी मौतें ज्यादा

नई दिल्ली
देश में कोरोना के मामले एक लाख को पार कर गए हैं. अब कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 6 हजार 750 है. इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर अब तक 3 हजार 303 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात है कि अब तक 42 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, दुनिया की बात करें तो अब तक करीब 49 लाख केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 3.22 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कोरोना से जुड़ी अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहिए.
15 देशों में भारत के मुकाबले 83 फीसदी मौतें ज्यादा- स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि यह काफी संतोषजनक है कि देश में अबतक कोरोना संक्रमण के शिकार 42,298 लोग ठीक हो चुके हैं और एक्टिव केसों की संख्या 61,149 है. दुनिया के अन्य देशों की तुलना में हमारी स्थिति काफी अच्छी है जबकि जनसंख्या के मामले में हम उनसे कहीं अधिक हैं. 15 देशों में भारत के मुकाबले 83 फीसदी मौतें ज्यादा हो रही हैं. अच्छी बात यह है कि भारत में मृत्यु दर काफी कम है.
गुरुग्राम में कोरोना वायरस के 7 नए मामले
हरियाणा के गुरुग्राम में कोरोना के 7 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद यहां पर मरीजों की संख्या 226 हो गई है. अब तक 131 लोगों की इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. जिले में कोरोना के 95 एक्टिव केस हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *